
डाउनलोड करें जेईई मेन के एडमिट कार्ड, इन स्टेप्स को जरूर करें फॉलो
भारत के सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा यानी की JEE Mains-2025 की शुरुआत होने में अब बस केवल चार दिन का समय बचा ही है। इस बार 22 से 30 जनवरी 2025 तक परीक्षा आयोजित की जाएगी। NTA (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) जल्द ही JEE Mains सत्र 1 का एडमिट कार्ड जारी करेगा। उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अपनी लॉगिन आईडी और पासवर्ड जरूर याद होना चाहिए। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करें।
तीन दिन पहले होगा जारी
एनटीए की ओर से JEE Mains-2025 परीक्षा का एडमिट कार्ड परीक्षा की तारीख से तीन दिन पहले जारी किए जाएंगे। सभी उम्मीदवार अपने एग्जाम डेट से तीन दिन पहले ही एडमिट कार्ड चेक करके डाउनलोड कर लें।
क्या है डेट और शिफ्ट
JEE Mains-2025 पेपर-I के लिए 22, 23, 24, 28 और 29 जनवरी 2025 में एग्जाम आयोजित किए जाएंगे। यह परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी। पेपर-1 की पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी। वहीं दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगी। वहीं पेपर-II (बी.आर्क और बी.प्लानिंग) की एग्जाम केवल एक शिफ्ट में होगी यह एग्जाम दोपहर 3 बजे से शाम 6:30 बजे तक होगा।
रजिस्ट्रेशन और एग्जाम डिटेल्स
JEE Mains-2025 के लिए पंजीकरण 28 अक्टूबर 2024 से शुरू हुए थे और 22 नवंबर 2024 को समाप्त हो गए थे। इस परीक्षा के लिए देशभर के विभिन्न शेहरों पर केंद्र बनाए गए हैं। इसके साथ-साथ विदेशों में भी 15 शहरों में परीक्षा आयोजित की जाएगी। JEE Mains की परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी। इसमें दो पेपर होंगे। अधिक डिटेल्स के लिए उम्मीदवार ऑफीशियल साइट की मदद ले सकते हैं।