
मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने की समीक्षा बैठक, स्मार्ट और सेफ सिटी को लेकर दिए निर्देश
मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब की अध्यक्षता में स्मार्ट सिटी व सेफ सिटी की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयुक्त सभागार कार्यालय में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त पंकज कुमार, मुख्य अभियंता (नगर निगम) महेश वर्मा सहित संबंधित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान मंडलायुक्त ने सर्वप्रथम अमीरूदौला लाइब्रेरी के सिविल कार्य की प्रगति की जानकारी संबंधित अधिकारियों से लिया। संबंधित द्वारा बताया गया कि सिविल के समस्त कार्य लगभग पूर्ण करा लिए गए हैं केवल फाउंटेन का सिविल का कार्य शेष बचा है उन्होंने शेष कार्य तेजी से कराये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नियमित रूप से निर्माणधीन कार्यो की मॉनिटरिंग संबंधित अधिकारी करते रहे।
मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि हेरिटेज एरिया में मास्टर प्लान के तहत ही कार्य किया जाए, अनावश्यक रूप से हेरिटेज एरिया में छेड़छाड़ न करे।
टेंडरिंग के कार्य बिना किसी विलम्ब के समय पर कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। स्मार्ट रोड फेज 1 व फेज 2 के रोडो पर से डेड वायर, केबल व टेलीकाम के तार बिल्कुल बाहर नही दिखना चाहिये। उक्त के पश्चात संबंधित अधिकारियों द्वारा बताया गया की भारतखंडे (कल्याण मंडप) के सौंदर्यीकरण के कार्य का टेंडरिंग करा लिया गया है। उन्होंने तत्काल कार्य प्रारंभ करने के भी निर्देश दिए।
मंडलायुक्त ने निर्देश दिया कि केडी सिंह बाबू स्टेडियम में जीर्णोद्धार के नवीन कार्यों की डिजाइन व ड्राइंग का सत्यापन क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी द्वारा करते हुए इसी सप्ताह में पूर्ण कर यूपीआरएनएन को उपलब्ध कराये।
उन्होंने कहा कि प्रस्तावित विभिन्न खेलों के उपकरणों का आगणन शीघ्र क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी से सत्यापन कराकर एलएससीएल में जमा कराये। उन्होंने अर्बन फैसिलिटेशन सेंटर एवं सीनियर सिटीजन केयर सेंटर के समस्त कार्यों को 15 जनवरी 2024 तक पूर्ण करा कर समापन प्रमाण- पत्र एवं क्लोजर रिपोर्ट एलएससीएल को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।



