
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बोले – एसजीपीजीआई में आग लगने की होगी जांच
एसजीपीजीआई के ओल्ड बिल्डिंग स्थित ओटी में आज भीषण आग लग गई। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत भी हो गई है। जिस ओटी में आग लगी, वह एंडोक्राइन सर्जरी विभाग की बताई जा रही है।
मौके पर राहत एवं बचाव कार्य चल रहा है। वहीँ इस दुर्घटना को लेकर यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पूरी घटना के कारणों की जांच की जाएगी।
उन्होंने कहा कि इसको लेकर जो भी जिम्मेदार होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने एसजीपीजीआई की ओटी में आग लगने की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है उन्होंने कहा है कि आग लगने की घटना की उच्च स्तरीय जांच के लिए प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा पार्थ सारथी सेन शर्मा को मौके पर भेजा गया है।
इस घटना की उच्च स्तरीय जांच कराई जाएगी और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस घटना में एक मरीज की मौत होने पर डिप्टी सीएम ने दुख जताया है।