
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पहुंचे ट्रामा सेंटर, कहा – आगे हड़ताल हुई तो लगेगा ESMA
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक गुरुवार दोपहर किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के ट्रामा सेंटर पहुंचे। ट्रामा सेंटर के अंदर कर्मचारियों से बात करते हुए
उन्होंने कहा कि हड़ताल करने से मरीज को नुकसान होता है और यदि आगे से किसी डॉक्टर अथवा कर्मचारियों ने अब हड़ताल की तो उसके खिलाफ एस्मा लगाया जाएगा।
इस दौरान उन्होंने आउटसोर्सिंग कर्मचारियों से यह भी कहा कि जब आपको हड़ताल करनी थी तो किसी ने मुझसे बात करने की क्यों नही कोशिश की।
इसके अलावा उन्होंने कहा है कि जिम्मेदार एजेंसी के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। डिप्टी सीएम को ट्रामा सेंटर में देखकर आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने उनको घेर लिया और अपनी बात रखने की कोशिश की।