
पूर्व BJP विधायक के बेटे पर जानलेवा हमला, कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने FIR की दर्ज
अब दिवंगत पूर्व भाजपा विधायक के बेटे और उसके साथियों पर जानलेवा हमला कर लूटपाट का गंभीर आरोप लगा है। कोर्ट के आदेश के बाद पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। इससे पहले विधायक पुत्र की ओर से जानलेवा हमले का मामला दर्ज कराया गया था। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला आजादनगर निवासी पुलकित त्रिवेदी मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट में गुहार लगाते हुए कहा कि 9 अगस्त की रात वह अपने मित्रों के साथ एक होटल में भोजन कर रहा था।
इसी दौरान आरोपी दिवंगत पूर्व भाजपा विधायक राम नरेश का पुत्र अरुण रावत अपने साले रवि सिंह के साथ आया और उसे बहाने से विकास भवन तिराहे की ओर ले गया। वहां पहले से घात लगाकर बैठे सर्वेश अवस्थी, दिवाकर सिंह और दो अन्य अज्ञात हमलावरों ने हॉकी व लोहे की रॉड से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में पुलकित त्रिवेदी व उसके मित्रों को गंभीर चोटें आईं।
आरोप है कि इस दौरान हमलावरों ने पीड़ित की सोने की चेन, 50 हजार रुपये नकद और साथी अमन वर्मा की जेब से 20 हजार रुपये लूट लिए। पीड़ित का कहना है कि अरुण रावत ने जातिसूचक टिप्पणी भी की। इस मामले में 11 अगस्त को कोतवाली नगर थाने में तहरीर देने के साथ ही एसपी को रजिस्टर्ड डाक व पोर्टल के जरिए भी शिकायत की गई, लेकिन अब तक रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई। मजबूर होकर पीड़ित ने न्यायालय का सहारा लिया है।