
घर के अन्दर पंखे से लटका मिला युवक का शव
सुल्तानपुर। कुड़वार थाना क्षेत्र के तिवारी पुर मठिया गांव में एक युवक का शव उसके घर में पंखे से लटका हुआ पाया गया। पुलिस को सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर कानूनी प्रक्रिया शुरू की गई। मृतक की पहचान चंद्रेश श्रीवास्तव (28 वर्ष), पुत्र राकेश कुमार श्रीवास्तव के रूप में हुई।
जानकारी के अनुसार, चंद्रेश रविवार रात को खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने गया था। सोमवार सुबह जब वह देर तक नहीं उठा, तो उसकी मां ने उसे आवाज दी, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। परिजनों ने दरवाजा खटखटाया, पर वह नहीं खुला। आखिरकार, दरवाजा तोड़कर देखा गया तो चंद्रेश का शव पंखे से दुपट्टे के सहारे लटकता मिला।
परिजनों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को उतारा और पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पत्नी पूजा श्रीवास्तव और बेटी ऋषिका इस समय अपने मायके प्रयागराज में हैं। कुड़वार थाने के प्रभारी निरीक्षक अमित मिश्रा ने बताया कि मृतक के पिता की सूचना पर शव का पंचनामा कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।