
Lucknow University में बढ़ गई UG- PG में प्रवेश के लिए आवेदन की डेट, केन्द्रीयकृत प्रवेश प्रणाली भी लागू
स्नातक पाठ्यक्रमों का आवदेन शुल्क
- UG (General, OBC) 800/-
- (SC,ST,PH) 400/-
- UG Professional (BBA,BCA) (General, OBC) 1000/-
- (SC,ST,PH) 500/
- D.Pharma. (General, OBC) 1000/-
- (SC,ST,PH) 500/-
- B.El.Ed. (General, OBC) 1600/-
- (SC,ST,PH) 800/-
4250 सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया होगी पूरी
विश्वविद्यालय पाठ्यक्रमों की सीटें
- B.A 1350 Seats
- B.Sc(Bio) 280 Seats
- B.Sc(Math) 470 Seats
- B.Com. (Hons) 180 Seats
- B.Com. (NEP) 4 YEAR PROGRAMME 450 Seats
- B.Com.(SF) (NEP) 4 YEAR PROGRAMME 240 Seats
- LL.B. (Integrated Five Years) 160 Seats
- BCA 120 Seats
- BBA 300 Seats
- BBA (Tourism) 60 Seats
- D Pharm 60 Seats
- B.A./ B.Sc. Yoga 60 Seats
- B.Voc. (Renewable Energy) 25 Seats
- Bachelors of Visual Art (Painting):
- Painting (Regular )18 Seats
- Painng (Self Finance )14 Seats
- Bachelors of Visual Art (Applied Art)
- Applied Art (Regular ) 18 Seats
- Applied Art (Self Finance )14 Seats
- Bachelors of Visual Art (Sculpture
- Sculpture (Regular ) 14 Seats
- Sculpture (Self Finance ) 5 Seats
- Texle Design (Self Finance ) 10 Seats
LURN का पंजीकरण करना अनिवार्य होगा
इन बातों का रखना होगा ध्यान
- फार्म भरने के पूर्व Admission पेज पर अंकित निर्देशों एवं UG एवं PG के Admission Brochure को अवश्य पढ़ लें।
- अभ्यर्थी के फोटो की स्कैन कापी 50 kb के अंदर हो।
- Signature की स्कैन कापी 50kb के अंदर हो
- यदि किसी आरक्षण का लाभ लेना है तो उसके प्रमाणपत्र की स्कैन कापी 50 kb के अंतर्गत हो।
- अभ्यर्थियों को यह सलाह दी जाती है कि प्रवेश फार्म की फीस Online जमा करने के बाद 72 घंटे के पहले दोबार फीस न जमा करे।
- किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर हेल्पलाइन न० 0522-4150500 पर प्रातः 10 से सायं 6 तक संपर्क कर सकते हैं।
- ये है विषयवार ग्रुप कोर्सों का विवरण
1. प्रत्येक ग्रुप से एक ही विषय का चयन किया जा सकता है।
2. मेजर के रूप में आवंटित विषय को माइनर के रूप में नही लिया जा सकता है।
3. जिस ग्रुप में से मेजर विषय लिये गये है, उस ग्रुप से माइनर विषय नही लिया जा सकता है।
4. संख्यिकी विषय को माइनर के रूप से तभी लिया जायेगा, जब अभ्यार्थी ने मेजर के रूप में गणित विषय लिया हो।
5. संख्यिकी विषय के साथ गणित विषय लेना अनिवार्य है।