
यूपी के 61 जनपदों में 918 लोगों में कोरोना की पुष्टि, 10 की मौत
लखनऊ – यूपी में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। 24 घंटे में राज्य के 61 जनपदों में संक्रमण पाया गया है। इस दौरान 918 से अधिक मरीज मिले है। इसके अलावा 10 लोगों की मौत भी हो गई है। होली के बाद संक्रमण का खतरा और बढ़ गया है।
कोविड के बढ़ते संक्रमण को लेकर होली पर यूपी में अलर्ट मोड में रहा। इसमें रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, बस स्टॉप पर एंटीजेन टेस्ट किए गए। वहीं बाजार, मॉल, मिठाई की दुकान आदि भीड़भाड़ वाले स्थानों पर फोकस टेस्टिंग जारी रही। इसके अलावा आशा-एएनएम ने बाहरी राज्यों से आए लोगों का घर-घर जाकर ब्योरा भी जुटाया। कोविड कंट्रोल रूम से बाहर से आए लोगों के नम्बर पर कॉल करके 14 दिन तक मॉनिटरिंग की जाएगी। उधर मरीजों की रिकवरी रेट भी घट गई है।
वर्तमान में 8000 से ज्यादा लोग कोरोना के एक्टिव केस है। राजधानी में 910 के करीब कंटेन्मेंट जोन बनाए गए है। इसके अलावा राज्यमंत्री आवास विकास एवं शहरी नियोजन गिरीश चंद्र यादव भी जांच में कोरोना पॉजिटिव पाए गए। साथ ही वित्त विभाग में अफसर समेत 10 से ज्यादा कर्मी पॉजिटिव पाए गए। सोमवार को 918 नए मरीज मिले । वहीं 10 लोगों की मौत हो गई। हालांकि अब तक 5,98,001 मरीज ठीक हो चुके है। वहीं कुल 8800 लोगों की मौत हो चुकी है। वर्तमान में कोरोना के कुल 9195 सक्रिय मामले है। यह संख्या मार्च में सर्वाधिक है।
1 मार्च को 87 मरीज पाए गए. 2 मार्च को 105, 3 मार्च को 77, 4 मार्च को 119, 5 मार्च को 128, 6 मार्च को 131, 7 मार्च को 117, 8 मार्च को 103, 9 मार्च को 151, 10 मार्च को 128, 11 मार्च को 146, 12 मार्च को 167, 13 मार्च को 156, 14 मार्च को 178, 15 मार्च को 151 मरीज 24 घंटे में राज्य में पाए गए. 16 मार्च को 228, 17 मार्च को 261, 18 मार्च को 321, 19 मार्च को 393, 20 मार्च 442, 21 मार्च को 496, 22 मार्च को 542, 23 मार्च को 638, 24 मार्च को 737, 25 मार्च को 826, 26 मार्च को 1032, 27 मार्च को 1061, 28 को 1446, 29 मार्च को 1368, 30 मार्च को 918 मरीजों में वायरस की पुष्टि हुई।