
Corona के नए वेरिएंट BF.7 को लेकर देश भर में लगी ये पाबंदियां
दुनिया भर में कोरोना वायरस संक्रमण फिर से अपने पैर पसार रहा है। दुनिया के कई देशों में कोरोना वायरस संक्रमण के मरीजों की संख्या फिर से बढ़ने लगी है। दुनिया भर में कोरोना संक्रमण को लेकर हाहाकार फिर से मचने लगा है। इसी बीच कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर बैठकों का दौर शुरू हो गया है।
अब भारत में भी सरकार ने बैठकें कर कोरोना से निपटने की तैयारी शुरू कर दी है। सरकार ने जनता से अपील की है कि कोरोना से बचने के लिए अपनाए जाने वाले तमाम उपायों को अपनाएं। कोरोना को लेकर सरकार पूरी तरह से अलर्ट हो गई है। सरकार ने मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने से लेकर सैनेटाइज करने की अपील की है। कोरोना को लेकर सभी गाइडलाइंस का पालन करना जरुरी है। सरकार ने ये भी कहा है कि कोरोना को लेकर पैनिक की स्थिति बनाने की आवश्यता नहीं है।
अब तक लगी है ये पाबंदियां
– दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल में स्टाफ को मास्क पहनना हुआ अनिवार्य
– अस्पताल में एक साथ पांच से अधिक लोगों की नहीं होगी जांच
– ताजमहल घूमने वाले पर्यटकों को करानी होगी कोविड 19 जांच
– मुंबई के मुंबा देवी मंदिर में मास्क पहनना अनिवार्य
– एयरपोर्ट पर बढ़ी सख्ती, विदेशी यात्रियों की हो रही रैंडम टेस्टिंग
– राज्यों में जांच केंद्रों की संख्या में हुई बढ़ोतरी और बनाए गए कंट्रोल रूम
– जीनोम सिक्वेंसिंग कराने के निर्देश उत्तर प्रदेश में हुए जारी
– बिहार में रैंडम टेस्ट कराए जाएंगे