
कांग्रेस का वाराणसी प्रशासन पर बड़ा आरोप, राहुल गांधी के बाबा विश्वनाथ मंदिर दर्शन में कैमरे को किया बैन
वाराणसी/लखनऊ। भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दूसरे पड़ाव में शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बाबा कशी विश्वनाथ के दर्शन किये। उन्होंने गोदौलिया चौराहे पर लोगों को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि यह देश मोहब्बत का देश है, नफरत का नहीं। उन्होंने कहा कि भाई-भाई में टकराव से देश कमजोर होगा और देश को जोड़ना ही सच्ची देश भक्ति है।
वहीं कांग्रेस पार्टी ने राहुल गांधी के मंदिर परिसर में दर्शन को लेकर जिला प्रशासन पर बड़ा आरोप लगाया है। कांग्रेस पार्टी के आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा गया है कि दर्शन के दौरान राहुल गांधी के साथ कैमरा को ले जाने की अनुमति को निरस्त कर दिया गया। कहा गया कि मंदिर से उनकी फोटो साझा कर दी जाएंगी। पार्टी की तरफ से कहा गया है कि काफी समय बाद 7 फोटो मंदिर प्रशासन की तरफ से दी गईं जिसमें एक भी दर्शन की नहीं हैं।
पार्टी की तरफ से लिखा गया-ऐसा करके वाराणसी के जिला प्रशासन ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि वह दिल्ली में बैठे ‘कैमराजीवी’ के मुलाजिम से ज़्यादा और कुछ नहीं। यह राजनीति और चाटुकारिता नहीं ओछापन है — पर याद रहे शिव के भक्त को न उनके संकल्प से, न न्याय के इस महासंग्राम से कोई ताकत रोक सकती है।
आज सवेरे करीब 10.30 बजे @RahulGandhi जी ने काशी में बाबा विश्वनाथ मंदिर में दर्शन और अभिषेक किया।
अंतिम क्षण पर मंदिर में जाने के लिए हमारे कैमरा को मिली अनुमति निरस्त कर दी गई।
ज़िला प्रशासन ने आश्वस्त किया कि मंदिर के कैमरापर्सन द्वारा फोटो साझा की जाएगी।
साढ़े तीन घंटे तक…
— Congress (@INCIndia) February 17, 2024
शनिवार को भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दूसरे दिन गोलेगड्डा क्षेत्र से प्रारंभ यात्रा में राहुल गांधी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय और अन्य कांग्रेसी नेताओं के साथ खुली जीप में खड़े होकर काशी विश्वनाथ मंदिर गए और मंदिर के गोदौलिया क्षेत्र में भ्रमण किया। अपना दल (कमेरावादी) की नेता और कौशांबी के सिराथू से विधायक पल्लवी पटेल भी वाराणसी में इस यात्रा में शामिल हुईं।