
आईआईटी बीएचयू की घटना पर कल UP में प्रदर्शन करेगी कांग्रेस :अजय राय
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि आईआईटी बीएचयू की छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना के विरोध में प्रदेश कांग्रेस 10 जनवरी को प्रदेश भर में प्रदर्शन करेगी।
उन्होंने कहा कि प्रतिष्ठित काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में हुई इस घटना से देश भर में बेटियों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हुए हैं।।
उन्होंने कहा है भारतीय जनता पार्टी का महिला विरोधी चेहरा सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद एक बार फिर बेनकाब हो गया है। उन्होंने कहा कि बिलकिस बानो के मामले में भाजपा की गुजरात सरकार ने अपराधियों का लगातार संरक्षण किया था
और बाद में उम्र कैद की सजा पाए 11 दोषियों की समय पूर्व रिहाई की गई थी। इसे सुप्रीम कोर्ट द्वारा निरस्त किया जाना न्याय की जीत है और भाजपा व उनकी सरकार के मुंह पर एक तमाचा है।