
CM शिवराज रहेंगे दिल्ली दौरे पर, राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत कई मंत्रियों से करेंगे मुलाकात
भोपाल – मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को दिल्ली प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलेंगे। बताया जा रहा है कि प्रदेश में 7 अक्टूबर तक चलने वाले सुराज अभियान की जानकारी मुख्यमंत्री राष्ट्रीय अध्यक्ष को देंगे।
वहीं मुख्यमंत्री केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और केंद्रीय बिजली व नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह से प्रदेश के मुद्दों पर चर्चा करेंगे। इसके अलावा शिवराज देर शाम सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता के साथ बैठक होगी।
ऐसा बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज बुधवार को भोपाल से दिल्ली रवाना होंगे। दिल्ली में उनकी मुलाकात सबसे पहले पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से होगी। इसके बाद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुख्यमंत्री की मुलाकात प्रस्तावित है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक मुख्यमंत्री की सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता के साथ ओबीसी आरक्षण को लेकर चर्चा होगी। ओबीसी आरक्षण के मामले में मेहता हाईकोर्ट में प्रदेश सरकार की तरफ से पैरवी कर रहे हैं। इस मामले की अगली सुनवाई 30 सितंबर को होगी।