
जापान के यामानाशी प्रान्त के उप-राज्यपाल से CM योगी की शिष्टाचार भेंट, यूपी-जापान को नई दिशा देने पर हुई चर्चा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बुधवार को जापान के यामानाशी प्रांत के उप-राज्यपाल जुनिची इशिडोरा के नेतृत्व में आठ सदस्यीय उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने शिष्टाचार भेंट की। बैठक में भारत-जापान के बीच मजबूत होती रणनीतिक साझेदारी और उत्तर प्रदेश एवं यामानाशी प्रान्त के बीच सहयोग को और बढ़ाने पर चर्चा हुई।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि भारत और जापान के संबंध केवल कूटनीतिक नहीं, बल्कि विश्वास, नवाचार और सतत विकास जैसे साझा मूल्यों पर आधारित हैं। उत्तर प्रदेश इस साझेदारी को जमीनी स्तर पर साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है। बैठक में वर्ष 2024 में हुए एमओयू के प्रभावी क्रियान्वयन पर भी चर्चा हुई, जिसमें स्वच्छ ऊर्जा, ग्रीन हाइड्रोजन, नवाचार और औद्योगिक विकास शामिल हैं।



