
न्यायिक सेवा संघ के सम्मेलन में पहुंचे सीएम योगी, कहा- आम लोगों को न्याय दिलाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आम लोगों को न्याय मिले, इसके लिए सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि साल 2018 के अधिवेशन में भी मुझे शामिल होने का अवसर मिला था। उन्होंने यह बातें शनिवार को लखनऊ स्थित इलाहाबाद हाइकोर्ट के बेंच परिसर में कही हैं। वह न्यायिक सेवा संघ के 42वें सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।
अपने संबोधन के दौरान उन्होंने यह भी कहा कि न्यायिक सेवा से जुड़ी संस्थायें केवल संगठन का स्वरूप नहीं देती हैं बल्कि न्याय प्रणाली का भविष्य निर्धारित करने में अहम भूमिका निभाती हैं।
सीएम योगी ने कहा कि आने वाले समय में जिला जज के लिए एसी लगाये जायेंगे। सरकार न्यायिक कार्य करने वालों के लिए कॉर्पस फंड की व्यवस्था करेगी। इसके अलावा न्यायिक कार्य से जुड़ी महिलाओं के लिए सरकार सुरक्षा संबंधी प्रस्ताव भी लायेगी।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह अधिवेशन ऐसे समय में हो रहा है जब भारत का संविधान लागू होने का अमृत महोत्सव चल रहा है। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर हमें संविधान के मूल्यों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता दोहराने का समय है।
10 लाख की आबादी पर 11 जज
अधिवेशन में उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा संघ के अध्यक्ष अध्यक्ष रणधीर सिंह ने कहा कि यूपी में 10 लाख की आबादी पर महज 11 जज हैं। जबकि गुजरात में 15, एमपी में 23 और दिल्ली में 20 जज है। जनसंख्या के हिसाब से यूपी में जज की भारी कमी है, यही वजह कि यहां केस लंबित रहते हैं। स्टाफ की कमी की वजह से यह समस्यायें आती हैं।