
युवाओं को रोजगार की बहार, CM योगी ने खोले नए द्वार, International MSME Day पर सीएम का खास संदेश
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने International MSME Day पर लोकभवन में आयोजित एक समारोह में युवाओं को बड़ा संदेश दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा “हमारा लक्ष्य युवाओं को नौकरी मांगने वाला नहीं, बल्कि नौकरी देने वाला बनाना है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने ‘CM YUVA’एप लांच किया और ‘Youth अड्डा’ सेंटर का लोकापर्ण किया। उन्होंने कहा कि यूथ अड्डा सेंटर, प्रशिक्षण, परामर्श और मागर्दशन का मजबूत मंच साबित होंगे, जो युवाओं को MSME से जोड़ने में मददगार बनेंगे।
देश में 6.3 करोड़ MSME इकाईया हैं, जो कृषि के साथ भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ मानी जाती हैं। दिलचस्प बात ये है कि इसमें 96 लाख एमएसएमई इकाईयां अकेले यूपी में हैं, जो करीब 3 करोड़ से अधिक लोगों को रोजगार दे रही हैं। इन इकाईयों से 96 लाख रोजगार और सृजित करने की कोशिशें जारी हैं।
राज्य सरकार पहले ही कौशल विकास, स्ट्रार्टअप इंडिया और मुख्यमंत्री युवा उद्यमी समेत कई योजनाओं को धरातल पर उतारकर युवाओं को रोजगार से जोड़ने में जुटी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सीएम युवा एप युवाओं के लिए गेमचेंजर साबित होगा। सरकारी योजनाओं की जानकारी के साथ आवेदन की व्यवस्था रहेगी। युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए, हमारी सरकार दिनरात मेहनत कर रही है।
इस दौरान यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो (UPITS) 2025 के तीसरे संस्करण की कर्टेन रेजर सेरेमनी भी हुई। सीएम योगी ने कहा कि अक्टूबर 2025 में ग्रेटर नोएडा में इसका भव्य आयोजन होगा। ट्रेड शो में उत्तर प्रदेश के MSME उद्यमियों को वैश्विक बाजार से जोड़ने में अहम भूमिका अदा करेगा, जहां 50 से अधिक देशों के प्रतिनिधि और 10,000 से ज्यादा MSME इकाइयां भाग लेंगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि MSME यूपी की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। राज्य में अभी 96 लाख से अधिक सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग हैं। जिनसे 3 करोड़ से ज्यादा लोगों को रोजगार मिला हुआ है। ये इकाइया राज्य के 80% निर्यात और 60% औद्योगिक उत्पादन में योगदान दे रही हैं। उन्होंने कहा कि “हमारा लक्ष्य युवाओं को नौकरी मांगने वाला नहीं, बल्कि नौकरी देने वाला बनाना है। ‘Youth अड्डा’ और ‘CM YUVA’ ऐप इसी इरादे की कड़ी हैं। और हमें उम्मीद है कि ये इसमें मील का पत्थर साबित होंगे।