
बीआरडी कालेज के प्रशासनिक भवन का सीएम योगी ने किया शिलान्यास
गोरखपुर/लखनऊ। सीएम योगी दो दिवसीय दौरे पर गुरू गोरखनाथ की धरती गोरखपुर में हैं। आज गुरुवार की सुबह सीएम योगी ने सबसे पहले जनता दरबार लगाया और करीब 500 लोगों की परेशानियां सुनीं।जिसके बाद सीएम योगी जिले के बीआरडी मेडिकल कालेज पहुंचे और यहां के प्रशासनिक भवन के शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लिया।
इस मौके पर सीएम योगी विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण शिलान्यास किया। सीएम योगी ने बीआरडी मेडिकल कालेज में हो रहे कार्यक्रम में विपक्ष और पिछली सरकारों पर जमकर वार किए। सीएम योगी ने कहा कि जब वो पहली बार बीआरडी कालेज आए तो भौचक्के रह गए।
यहां पर एक बेड में तीन लोग लेटे थे। यहां की हालत देख्कर बहुत तरस आ रहा था। सीएम योगी ने याद करते हुए बताया कि उस समय वो सांसद थे। सीएम योगी ने कहा कि मेडिकल कालेज की बदहाल व्यवस्था को देखते हुए मैंने बीआरडी मेडिकल कालेज के लिए कुछ करने का ठाना था।
उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने कभी गोरखपुर के विकास के लिए नहीं सोचा। सीएम योगी ने कहा कि पहले जापानी बुखार से हजारों बच्चों की मौत होती थी जिसपर हमनें 2017 से ही काम शुरू किया और इस महामारी को करीब करीब नियंत्रण में ले लिया। आज पूर्वांचल में इंसेफलाइटिस पूरी तरीके से नियंत्रित है।
हमने पूरी स्वास्थ्य व्यवस्था को ीक करने का काम किया है। ये काम पिछली सरकारे भी कर सकती थी लेकिन उनकी योजनाओं में ये काम सबसे पीछे था।
सीएम योगी ने सोलर पैनल और पीएम मोदी की सूर्य योजना योजना का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि अगर आप रूफ टाप सोलर पैनल बीआरडी मेडिकल में लगवाते हैं
तो ना केवल आपको मुफ्त बिजली मिलेगी बल्कि आप सरकार को बिजली बनाकर बेच भी सकते हैं। इससे ना केवल पर्यावरण अच्छा रहेगा बल्कि सरकार और मेडिकल कालेज की जेब भी भरी रहेगी।



