
CM योगी ने पीएम श्री स्कूलों के आधुनिकीकरण का किया शुभारम्भ, केंद्रीय मंत्री भी रहे मौजूद
सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को लोकभवन में आयोजित एक कार्यक्रम में पीएम श्री स्कूलों के आधुनिकीकरण का शुभारंभ किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद रहे।
सीएम योगी ने समूह ‘ख’ के अधिकारियों को नियुक्ति पत्र का वितरण भी किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यूपी में शिक्षा की दिशा में अभूतपूर्व परिवर्तन लाने का काम डबल इंजन की सरकार ने किया है। उन्होंने कहा कि देश में नई शिक्षा नीति के आने से बच्चों को लाभ मिला है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पीएम श्री स्कूलों के आधुनिकीकरण का शुभारंभ हुआ है। नए स्मार्ट क्लास बन रहे हैं, हमारे श्रमिकों के बच्चों के लिए सभी सुविधाओं से युक्त अटल विद्यालयों की स्थापना की गई है। बच्चों को कंप्यूटर की शिक्षा दी जा रही है।
केंद्र सरकार की तरफ से अंशदान के आधार पर बच्चों के सर्वांगीण विकास की कई योजनाएं प्रदेश स्तर पर संचालित की जा रही हैं। सीएम योगी ने कहा कि पहले स्कूलों की हालत देखकर दुख होता था। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में काफी सुधार हुआ है। बच्चों को स्कूल से जोड़ने का काम इस सरकार ने किया है।
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि योगी सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है। उन्होंने कहा कि यहाँ आने को लेकर मैं पहले से ही बहुत उत्साहित था।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि समाज के हर तबके को लाभ दिलाने का काम मोदी सरकार कर रही है। उन्होंने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में उत्तर प्रदेश टॉप पर है और इसका श्रेय यहाँ के सीएम योगी आदित्यनाथ को जाता है।