
Lucknow University में CM योगी ने किया गोमती पुस्तक महोत्सव का उद्घाटन, बच्चो से की मुलाकात
लखनऊ विश्वविद्यालय परिसर में शनिवार को गोमती पुस्तक महोत्सव शुरू होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उदघाटन किया। राष्ट्रीय पुस्तक न्यास की ओर से लखनऊ में यह चौथा पुस्तक मेला है। पहले के तीन मेले गोमती रिवर फ्रंट पर लगाये गए। इस बार लखनऊ विश्वविद्यालय के फुटबाल ग्राउंड में पुस्तक मेला लगाया जा रहा है।
20 से 28 सितम्बर तक लगने वाले गोमती पुस्तक महोत्सव के सम्बन्ध में लखनऊ विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. मनुका खन्ना और राष्ट्रीय पुस्तक न्यास के निदेशक युवराज मलिक ने विश्वविद्यालय के एपीसेन प्रेक्षागृह में पत्रकारों को जानकारी दी। उदघाटन समारोह में उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय, मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी, पद्मश्री डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी, एनबीटी-इंडिया के अध्यक्ष प्रो. मिलिंद सुधाकर मराठे, लखनऊ विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. मनुका खन्ना और एनबीटी-इंडिया के निदेशक युवराज मलिक की मौजूदगी रहेगी।
पत्रकारों से मुखातिब प्रो. मनुका खन्ना ने कहा कि यह लखनऊ विश्वविद्यालय के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है कि राष्ट्रीय पुस्तक न्यास के सहयोग से विश्वविद्यालय में इतना बड़ा आयोजन होने जा रहा है। छोटे पुस्तक मेले हम पहले भी लगाते रहे हैं। इस बार बड़े स्तर पर मेला लग रहा है। बच्चों को इको सिस्टम समझाने, पढ़ने की आदत बनाने और अच्छे प्रकाशकों की किताबें पहुंचाने के मकसद से यह पुस्तक मेला लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय मेट्रो कनेक्टेड है, पहुंचना आसान है, शहर के पुस्तक प्रेमी यहां आसानी से पहुंच सकते हैं।
राष्ट्रीय पुस्तक न्यास के निदेशक युवराज मलिक ने कहा कि अब तक हम रिवर फ्रंट पर पुस्तक महोत्सव का आयोजन करते थे। लखनऊ के पाठकों – पुस्तक प्रेमियों के सहयोग से अब यह और भी ज्यादा भव्य और विशाल हो गया है। इस बार इसमें पहले से ज्यादा साहित्यिक सत्र, सांस्कृतिक गतिविधियां और बच्चों के लिए रचनात्मक कार्यक्रम होंगे, जिसमें देश भर से 225 से ज्यादा प्रकाशकों के बुक स्टॉल भी शामिल होंगे। 200 मीटर के सर्किल में मेला होगा।
नौ दिनों तक चलने वाले इस पुस्तक महोत्सव में आगंतुक समूह चर्चाओं, लेखक संवाद, काव्य पाठ, मुशायरा, पुस्तक विमोचन, स्टोरीटेलिंग सेशन और सांस्कृतिक संध्याओं का आनंद ले सकेंगे। इस दौरान विशेष वक्ताओं में आईआईटी लखनऊ के निदेशक डॉ. अरुण मोहन शेरी, वरिष्ठ लेखक गुलाब कोठारी, रवींद्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के चांसलर एवं लेखक संतोष चौबे, लेखक-कवि-अभिनेता अखिलेंद्र मिश्रा, उपन्यासकार शीला रोहेकर, कथाकार शिवमूर्ति, पद्मश्री डॉ. विद्या विंदु सिंह तथा चर्चित अवधी कवि-लेखक व संपादक डॉ. रामबहादुर मिसिर आदि शामिल रहेंगे।