
सीएम ट्रॉफी खेल : टिहरी में खेल महाकुंभ का शुभारंभ, 75 न्याय पंचायतों में प्रतियोगिताएं शुरू
टिहरी। उत्तराखंड में टिहरी जिले में सीएम ट्रॉफी खेल महाकुंभ प्रतियोगिता का शुभारंभ गुरुवार को जिले के सभी 75 न्याय पंचायतों में हुआ। प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में बालक एवं बालिकाएं उत्साहपूर्वक प्रतिभाग कर रहे हैं। न्याय पंचायत स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में विजेता खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार प्रदान जायेंगे। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को 300 रुपये, द्वितीय स्थान पर 200 रुपये तथा तृतीय स्थान पर 150 रुपये की धनराशि दी जायेगी।
जिले की छह विधानसभा क्षेत्रों में विधायक ट्रॉफी प्रतियोगिता का आयोजन दो जनवरी से 10 जनवरी के मध्य किया जाएगा। प्रत्येक विधानसभा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली न्याय पंचायत को एक लाख रुपये की धनराशि एवं विधायक ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। साथ ही विजेता खिलाड़ियों को 500, 400 और 300 रुपये की पुरस्कार राशि डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से उनके खातों में भेजी जाएगी।



