
सीएम बोले- जहां ज्यादा संक्रमण, वहां के लोग बिना कोविड रिपोर्ट न आएं
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए शुक्रवार को ऑनलाइन बैठक ली। जिसमें उन्हाेंने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए पूरी कोशिशें की जाएंगी। प्रदेश से बाहर जिन शहरों और राज्यों में संक्रमण तेजी से फैल रहा है। उन राज्यों को चिह्नित किया जाएगा और वहां से आने वाले लोगों को बिना कोविड-19 रिपोर्ट के प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक बार कोविड-19 संक्रमण जीरो हो गया था। लेकिन वर्तमान में फिर से संक्रमित मामले सामने आ रहे हैं। इसके लिए केंद्र के नियमों का शत-प्रतिशत पालन करना होगा। प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों में चेक पोस्ट सेंटर बनाए गए हैं।
जहां पर कुंभ में आने वाले लोगों को सैनिटाइजर व मास्क भी उपलब्ध कराए जाएंगे। कोविड-19 को लेकर लोगों में भय का माहौल नहीं होना चाहिए। सरकार ने लोगों के मन से इस भय को दूर किया है। लेकिन कोविड 19 के नियमों का पालन करना जरूरी है।



