
यूपी सिडको में रिक्त पड़े समूह ख के पदों पर भर्ती का रास्ता साफ
उप्र स्टेट कंस्ट्रक्शन एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड (यूपी सिडको) में रिक्त पड़े समूह ख के पदों पर भर्ती का रास्ता साफ हो गया है। इन पदों पर भर्ती करने की जिम्मेदारी अब लोक सेवा आयोग प्रयागराज संभालेगा। मंत्रिमंडल ने गुरुवार को संबधित आदेश पर स्वीकृति दी है।
दरअसल, सिडको भवनों के निर्माण, रखरखाव ओर प्रबंधन का कार्य करता है। समाज कल्याण विभाग के तहत अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति बाहुल्य ग्रामों में विद्यालयों, छात्रावासों का निर्माण आदि कार्य भी कराया जाता है। कारपारेशन में 761 पद स्वीकृत हैं
और वर्तमान में इनके सापेक्ष 140 अधिकारी ही कार्यरत हैं। इनमें भी समूह-ख के स्वीकृत 135 पदों के मुकाबले वर्तमान में 25 अधिकारी ही कार्य कर रहे हैं। अब सिडको द्वारा जल्द ही भर्ती की प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी की जा रही है।



