
मुख्य सचिव ने महाकुम्भ-2025 की तैयारियों की समीक्षा की
लखनऊ/प्रयागराज – मुख्य सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्र ने प्रयागराज में सर्किट हाउस के सभागार में महाकुम्भ-2025 की तैयारियों की समीक्षा की।
समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव ने महाकुम्भ-2025 की तिथियों, संस्थाओं की संख्या, मेला क्षेत्रफल, सेक्टरों की संख्या, घाटों की लम्बाई, पार्किंग क्षेत्रफल, अनुमानित कल्पवासियों की संख्या एवं आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या के बारे में जानकारी लेते हुए सम्बंधित अधिकारियों को उसी के अनुरूप अपने विभाग से सम्बंधित तैयारियां सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि निविदाओं से सम्बंधित प्रक्रियाओं को जल्द से जल्द पूर्ण कराया जाए, जिससे कार्य को समय से प्रारम्भ कर समय से पूर्ण कराया जा सके। उन्होंने सभी कार्यदायी संस्थाओं द्वारा कराये जा रहे कार्यों की थर्ड पार्टी से जांच कराने व लगातार कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करते रहने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
उन्होंने एन0एच0ए0आई के द्वारा कराये जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि जो भी प्रोजेक्ट महाकुम्भ-2025 से सम्बंधित हो, उसे हर हाल में गुणवत्ता पूर्ण ढंग से सितम्बर-2024 से पहले पूर्ण कराया जाए, इसके लिए अभी से प्लान बनाकर कार्य करें। उन्होंने अधिकारियों को महाकुंभ से संबंधित कार्यों को मिशन मोड में शीर्ष प्राथमिकता पर कराने तथा लगातार कार्य की मानीटरिंग करने के निर्देश दिए।
बैठक में कुम्भ मेला अधिकारी ने आवास एवं शहरी नियोजन विभाग, पर्यटन विभाग, नगर विकास विभाग, लोक निर्माण विभाग सहित अन्य विभागों की जो योजनाएं व परियोजनाएं स्वीकृति हेतु लम्बित है, उसके स्वीकृति के लिए मुख्य सचिव के समक्ष प्रस्ताव प्रस्तुत किया, जिस पर मुख्य सचिव महोदय ने जल्द से जल्द योजनाओं व परियोजनाओं की स्वीकृति प्रदान किए जाने के लिए कहा।