
मुख्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से सभी मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों के साथ की बैठक
लखनऊ: मुख्य सचिव श्री मनोज कुमार सिंह ने काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगांठ के अवसर पर शताब्दी महोत्सव के आयोजन, हर घर तिरंगा अभियान व आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा के सम्बन्ध में सभी मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में काकोरी ट्रेन एक्शन एक महत्वपूर्ण घटना है। दिनांक 09 अगस्त, 2024 से काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगांठ का शुभारम्भ हो रहा है।
इसे 09 अगस्त, 2024 से 09 अगस्त, 2025 तक शताब्दी समारोह के रूप में आयोजित किया जाएगा। काकोरी ट्रेन एक्शन दिवस की पूर्व संध्या पर दिनांक 08 अगस्त, 2024 तथा 09 अगस्त, 2024 को सभी जनपदों में भव्य कार्यक्रम आयोजित किये जायें, इसके लिये सभी तैयारियां समय से पूरी कर ली जायें।
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का शुभारम्भ जनभागीदारी एवं उत्साह के साथ होना चाहिये। नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष रूप से शहीद स्मारकों, शहीद स्थलों के आसपास विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाये और सभी कार्यक्रम व्यवस्थित तरीके से कराये जायें। लखनऊ एवं शाहजहांपुर में आयोजित हो रहे शहीद मेले में उत्तर प्रदेश में निर्मित उत्पादों की ही बिक्री की जाये।
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों को अवश्य आमंत्रित किया जाये और स्थानीय कलाकारों को प्रोत्साहित किया जाये। कार्यक्रम में लोगों के बैठने की समुचित व्यवस्था होनी चाहिये। रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाये। कार्यक्रम के पहले मिलेट्री, पैरा मिलेट्री, एनसीसी, पुलिस, पीएसी, स्कूल, कॉलेज के बैण्ड वादन की व्यवस्था की जाये।