
मुख्यमंत्री का कल 09 अक्टूबर को जनपद भदोही व उन्नाव भ्रमण
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल दिनांक 09 अक्टूबर, 2023 को जनपद भदोही व उन्नाव का भ्रमण करेंगे।
मुख्यमंत्री जी जनपद भदोही में आयोजित 45वें अन्तरराष्ट्रीय इण्डिया कारपेट एक्स्पो में सम्मिलित होंगे।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ‘एक जनपद, एक उत्पाद योजना’, ‘मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना’, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम आदि योजनाओं के पात्र लाभार्थियों को टूलकिट व चेक प्रदान करेंगे और बुनकरों को सम्मानित करेंगे।
इसके पश्चात, मुख्यमंत्री जी जनपद उन्नाव में महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजा राव रामबख्श सिंह की अश्वारोही प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी द्वारा 804 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी किया जायेगा।