
फ्लैश न्यूज
मुख्यमंत्री ने वाराणसी नगर निगम के कार्याें की समीक्षा की
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज जनपद वाराणसी के सर्किट हाउस सभागार में वाराणसी नगर निगम के कार्याें की समीक्षा की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने कहा कि काशी में स्वच्छता सम्बन्धित कार्य शीर्ष प्राथमिकता में है। वाराणसी नगर निगम म्युनिसिपल बाॅण्ड जारी करने की दिशा में कार्य करे।
काशी में आने वाले पर्यटकों/श्रद्धालुओं की सुविधा के दृष्टिगत पुलिस व नगर निगम अच्छी यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करें। टूरिस्ट पुलिस की काउंसलिंग की जाए। श्रद्धालुओं/ पर्यटक यहां से अच्छे संदेश के साथ अपने स्थानों को जाएं। प्रधानमंत्री की अपेक्षा के अनुसार काशी की सुन्दरता को स्थाई बनाया जाए तथा स्वच्छता रैंकिंग में काशी अग्रणी आए। काशी के विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं है, पूरी प्रतिबद्धता के साथ विकास कार्य किये जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री जी ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि नगर में प्लास्टिक एवं उसके उत्पादों को पूरी तरह प्रतिबन्धित किया जाए। इसमें जन जागरूकता के साथ ही आवश्यकतानुसार प्रवर्तन की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। शहर में सड़कों एवं गलियों की नियमित साफ-सफाई की जाए तथा कूड़े को तत्काल उठाया जाए।
खाली पड़े प्लाटों में कूड़े की डंपिंग न होने पाए। साथ ही खाली पड़े प्लाटों की सफाई भी सुनिश्चित कराई जाए। कूड़ा प्रबन्धन के कार्य को प्राथमिकता पर किया जाए। श्रावण मास के पश्चात स्वच्छता जागरूकता के लिये महानगर स्तर पर बड़ी रैली करायी जाए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि महापौर व पार्षदगण नागरिकों के साथ बैठे, उनकी समस्याओं को सुने और जनता की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करें। महापौर व पार्षदगण वाराणसी महानगर के विकास के नींव के पत्थर हैं। जन सहभागिता से शहर के पार्कों और शहर की सड़कों के दोनों तरफ खाली पड़े स्थानों पर पौधरोपण किया जाए। काशी में प्रवेश करने वाले मुख्य मार्गों पर सजावटी फूलों वाले पौधों लगाये जाएं।
राज्यों से जुड़ी हर खबर और देश-दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए नार्थ इंडिया स्टेट्समैन से जुड़े। साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप को डाउनलोड करें।