
मुख्यमंत्री ने चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा चिकित्सा शिक्षा विभागों के कार्यों की समीक्षा की
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज यहां अपने सरकारी आवास पर आहूत एक उच्चस्तरीय बैठक में चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा चिकित्सा शिक्षा विभागों के कार्यों की समीक्षा की तथा इस सम्बन्ध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में राज्य सरकार ने प्रदेश में चिकित्सा व स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर किया है। चिकित्सा के क्षेत्र के इन्फ्रास्ट्रक्चर में लगातार वृद्धि हो रही है। आज उत्तर प्रदेश के 64 जनपद मेडिकल कॉलेज की सुविधा से आच्छादित हैं। असेवित जनपद शीघ्र ही मेडिकल कॉलेज से आच्छादित होंगे।
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री जी की मंशा के अनुरुप 70 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के प्रदेशवासियों को आयुष्मान कार्ड का लाभ देने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। उन्होंने इस सम्बन्ध में विभाग को सभी आवश्यक कार्य व प्रक्रियाओं को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये, ताकि अधिक से अधिक पात्र लोगों को आयुष्मान कार्ड का लाभ मिल सके।
प्रदेश सरकार ने वर्ष 2017 में डेंगू मलेरिया, इंसेफेलाइटिस, कालाजार, चिकनगुनिया जैसे संचारी रोगों के नियंत्रण के लिए विशेष अभियान का शुभारम्भ किया था।
इसके अच्छे परिणाम हम सबके सामने हैं। इन परिणामों को देख कर ही राज्य सरकार प्रतिवर्ष माह अप्रैल, जुलाई और अक्टूबर में अन्तर्विभागीय समन्वय के माध्यम से संचारी रोग नियंत्रण के लिए विशेष अभियान चलाती है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी 02 माह संचारी रोगों के दृष्टिगत अत्यन्त संवेदनशील हैं। विशेष अभियान के माध्यम से संचारी रोगों की रोकथाम के लिए लोगों को जागरुक करते हुए अन्तर्विभागीय समन्वय से स्वास्थ्य विभाग द्वारा कार्यों को आगे बढ़ाया जाये।
जनपदों में ब्लड बैंक व ब्लड सेपरेशन यूनिट क्रियाशील रहें। विगत 17 सितम्बर से आगामी 02 अक्टूबर तक चल रहे ‘स्वच्छता पखवाड़े’ के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को साफ सफाई व स्वच्छता के प्रति जागरुक किया जाये।