
मुख्यमंत्री ने यू0पी0 इण्टरनेशनल ट्रेड शो-2024 की तैयारियों की समीक्षा की
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश के ’क्राफ्ट, कुज़ीन और कल्चर’ से दुनियाभर के उद्यमियों, विनिर्माताओं और व्यापारियों को परिचित कराने वाले यू0पी0 इण्टरनेशनल ट्रेड शो के दूसरे संस्करण का आयोजन 25 से 29 सितम्बर, 2024 तक होगा।
यह ट्रेड शो इण्डिया एक्सपोज़िशन मार्ट, ग्रेटर नोएडा के विशाल परिसर में आयोजित होने जा रहा है। इस ट्रेड शो का पहला संस्करण 21 से 25 सितम्बर, 2023 तक आयोजित किया गया था। जिसमें 2,000 एक्ज़िबिटर और 60 देशों से आए 500 से अधिक तथा देश
के विभिन्न प्रान्तों से आए 70 हजार से अधिक खरीददारों सहित 03 लाख से अधिक लोगों की सहभागिता हुई थी। इस दौरान 01 लाख से अधिक नए व्यापारिक सूत्रों का उद्भव देखने को मिला था।
मुख्यमंत्री आज यहां अपने सरकारी आवास पर आहूत एक उच्चस्तरीय बैठक में यू0पी0 इण्टरनेशनल ट्रेड शो-2024 की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वर्ष 2023 में यू0पी0 इण्टरनेशनल ट्रेड शो का पहला प्रयास आशातीत सफलता दिलाने वाला
रहा। इस वर्ष यू0पी0 इण्टरनेशनल ट्रेड शो की थीम ’सोर्सिंग का अद्वितीय मंच’ रखी जानी चाहिए। इसके माध्यम से पूरी दुनिया उत्तर प्रदेश के अद्भुत ’क्राफ्ट, कुज़ीन और कल्चर’ से साक्षात्कार करेगी। यू0पी0 इण्टरनेशनल ट्रेड शो, उत्तर प्रदेश के बड़े उद्योगों, आई0टी0/आई0टी0ई0एस0, एम0एस0एम0ई0, स्टार्टअप, शिक्षा, कृषि, स्वास्थ्य, पर्यटन
व संस्कृति, ऊर्जा, ओ0डी0ओ0पी0 जैसे सेक्टरों के उद्यमियों, विनिर्माताओं और निर्यातकों के लिए वैश्विक मंच उपलब्ध कराने की दृष्टि से महत्वपूर्ण होने जा रहा है। इसे भव्य स्वरूप देने में कोई कसर न रखी जाए।
मुख्यमंत्री ने यू0पी0 इण्टरनेशनल ट्रेड शो-2024 में अब तक 2500 से अधिक एक्ज़िबिटर्स के पंजीयन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि ट्रेड शो के सफल आयोजन में भारत सरकार के विदेश मंत्रालय, वाणिज्य मंत्रालय, उद्योग प्रोत्साहन एवं
आंतरिक व्यापार विभाग और एम0एस0एम0ई0 मंत्रालय की ओर से अपेक्षित सहयोग मिल रहा है। अधिकाधिक देशों में तैनात भारतीय राजदूतों/उच्चायुक्तों से लगातार संवाद बनाते हुए और अधिक विदेशी खरीदारों, उद्यमियों, कम्पनियों को आमंत्रित किया जाए।
यह मल्टीसेक्टोरल ट्रेड शो हमारे स्थानीय उद्यमियों, उत्पाद और शिल्प को वैश्विक बाजार उपलब्ध कराने में बड़ा सहायक बनने जा रहा है।