
मुख्यमंत्री जनपद संत कबीर नगर में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ कार्यक्रम में सम्मिलित हुए
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज जनपद संत कबीर नगर की करौंदा ग्राम सभा में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण),
आयुष्मान भारत योजना तथा एक जनपद, एक उत्पाद योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि तथा स्वामित्व योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र, आयुष्मान कार्ड तथा प्रतीकात्मक चेक वितरित किये।
उन्होंने ‘मेरी कहानी, मेरी जुबानी’ के क्रम में विभिन्न विकास योजनाओं के लाभार्थियों से प्रत्यक्ष संवाद किया। मुख्यमंत्री जी ने जनपद संत कबीर नगर के ‘सेफ सिटी इनीशिएटिव’ का शिलान्यास किया तथा मनरेगा योजना के अन्तर्गत 21 अन्नपूर्णा भवनों का भूमि पूजन भी किया।
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम सभी विगत साढ़े 09 वर्षों में नए भारत का दर्शन कर रहे हैं। ऐसा भारत जिसे वैश्विक मंच पर सम्मान प्राप्त हो रहा है। नये भारत में राष्ट्रीय सुरक्षा तथा प्रत्येक नागरिक को सुरक्षा की गारण्टी प्राप्त हो रही है।
आज देश में वर्ल्ड क्लास इन्फ्रास्ट्रक्चर मौजूद है। देश में एक्सप्रेस-वे, रेलवे, मेट्रो तथा अन्य बुनियादी सुविधाओं से जुड़े कार्य तेजी से चल रहे हैं। गांवों में कनेक्टिविटी, बिजली, हर घर नल योजना तथा अन्य कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से लोगों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि उन्हें आज मध्यकालीन भक्तिमार्गीय संत कबीर दास जी की पावन निर्वाण स्थली के रूप में विख्यात संत कबीर नगर जनपद के बखीरा क्षेत्र में जो भाग्यनगर के रूप में विख्यात है, में आने का अवसर प्राप्त हुआ।
यहां के कारीगरों द्वारा निर्मित बर्तन अत्यन्त गुणवत्तापूर्ण हैं। इन कारीगरों को एक जनपद, एक उत्पाद योजना से जोड़ा जा चुका है। यदि इन्हें पी0एम0 विश्वकर्मा योजना से जोड़ा जाएगा, तो प्रशिक्षण के साथ-साथ अन्य सुविधाओं का लाभ भी प्राप्त होगा।