
मुख्यमंत्री जनपद सीतापुर के नैमिषारण्य में आयोजित स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम में सम्मिलित हुए
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नैमिषारण्य में स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम में भाग लिया और जनपद सीतापुर के विकास से संबंधित 550 करोड़ रुपये से अधिक की कुल 74 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि नैमिषारण्य एक पवित्र तीर्थ स्थल है और इसे स्वच्छ और सुंदर बनाए रखना हमारा दायित्व है। उन्होंने कहा कि तीर्थ स्थलों को स्वच्छता से नई आध्यात्मिक आभा मिलती है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार नैमिषारण्य के तीर्थों, आश्रमों के पुनरुद्धार के लिए कदम उठाएगी। उन्होंने कहा कि यहां पर जनसुविधाओं के विकास के लिए कार्य किए जा रहे हैं ताकि लोगों को बेहतर कनेक्टिविटी और स्वच्छ वातावरण प्राप्त हो।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जनपद सीतापुर में प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, हर घर नल योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, सौभाग्य योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना आदि के तहत जनकल्याणकारी कार्य किए जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गोमती नदी को पुनर्जीवित करने के लिए लोगों के श्रमदान से नदी अपने उद्गम स्थल से प्रवाहित हो रही है। उन्होंने कहा कि हमें अपने तीर्थ स्थलों, स्कूल एवं कॉलेजों, तालाब एवं घाटों को भी स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने में योगदान देना चाहिए।



