
गोरखपुर व पूर्वी उ0प्र0 वासियों को एक नया उपहार मिल रहा : मुख्यमंत्री
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद गोरखपुर के रामगढ़ताल में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त क्रूज ‘लेक क्वीन’ का लोकार्पण किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आज गोरखपुर व पूर्वी उत्तर प्रदेशवासियों को एक नया उपहार मिल रहा है। रामगढ़ताल में अत्याधुनिक सुविधाआें से युक्त यह क्रूज दो मंजिला है, जिसमें प्रथम तल पर रेस्टोरेन्ट, द्वितीय तल में फाइन डाइनिंग है।
इसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जा सकता है। क्रूज में एक साथ 100 पर्यटक आनन्द ले सकते हैं। क्रूज को तैयार करने में स्थानीय श्रमिकों ने अपना योगदान दिया है, जो वोकल फार लोकल को बढ़ावा देने का एक अच्छा उदाहरण है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गोरखपुर व पूर्वी उत्तर प्रदेश को पर्यटन विभाग, विकास के क्रम में दो महत्वपूर्ण उपहार दे रहा है। हम जितना अपना शहर स्वच्छ रखेंगे, उतनी ही पर्यटन की सम्भावनाएं बढ़ेंगी। यहां अन्य राज्यों के लोग आयेंगे, जिससे नये रोजगार का सृजन होगा। जैसे जीवन चक्र एक दूसरे के साथ जुड़े हैं।
ऐसे ही पर्यटन एक चक्र है, जो एक दूसरे के साथ जुड़ा हुआ है। लोगों को अच्छा माहौल मिलेगा और वह सुरक्षित महसूस करेंगे। जिससे अन्य राज्यों के लोग यहां पर निवेश करने, रोजगार देने व रोजगार लेने के लिए आयेंगे तो सर्वांगीण विकास के पथ पर उत्तर प्रदेश अग्रसर होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि देश व प्रदेश आगे बढ़ेगा और वर्ष 2047 तक प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के सपने का भारत एक विकसित भारत होगा। इस भारत में सर्वत्र खुशहाली होगी।
उसी खुशहाली के लिए ढेर सारी सम्भावनाआें को विकसित किया जा रहा है। प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री जी के विजन के अनुरूप उत्तर प्रदेश में इस प्रकार के पर्यटन की सुविधाआें के विकास के साथ-साथ चहुंमुखी विकास के पथ पर अग्रसर है।



