
मुख्यमंत्री ने जनपद बस्ती में सांसद खेल महाकुम्भ के तीसरे संस्करण का शुभारम्भ किया
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रदेश सरकार ने अब तक 500 खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी दी है। इनमें डिप्टी एस0पी0 व नायब तहसीलदार के पद भी शामिल हैं। पुलिस विभाग में अलग-अलग श्रेणियों में भर्ती की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया गया है। खिलाड़ियों के लिए 500 नये पद निकल रहे हैं।
राज्य सरकार ने खिलाड़ियों के लिए भर्ती में 02 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था की है। जो खिलाड़ी ओलम्पिक खेल, एशियन गेम्स, कॉमनवेल्थ गेम्स, विश्व चैम्पियनशिप या फिर नेशनल गेम्स में मेडल प्राप्त करेगा, उसको सरकारी नौकरी देने की व्यवस्था प्रदेश सरकार करेगी।
मुख्यमंत्री आज जनपद बस्ती में शहीद सत्यवान सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम में सांसद खेल महाकुम्भ के शुभारम्भ अवसर पर अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। इससे पूर्व, मुख्यमंत्री ने सांसद खेल महाकुम्भ के तीसरे संस्करण का शुभारम्भ किया। इसके बाद कबड्डी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उन्हें शुभकामनाएं दी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सांसद खेल महाकुम्भ प्रत्येक संसदीय क्षेत्र में आयोजित हो रहे हैं। यह प्रतियोगिताएं हमारे युवाओं की ताकत को दुनिया के सामने प्रस्तुत करने व उनके सामर्थ्य को प्रदर्शित करने का एक अवसर प्रदान करती हैं।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने खेलो इण्डिया कार्यक्रम, फिट इण्डिया मूवमेंट, सांसद खेल प्रतियोगिता जैसे कार्यक्रमां के माध्यम से खेलां को प्रोत्साहित करने का कार्य किया है।