
मुख्यमंत्री ने जनपद गोरखपुर में रिगालिया रिजार्ट बैंक्वेट हॉल का लोकार्पण किया
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लोग अच्छी सुविधा चाहते हैं, जब हम अच्छी सुविधा देने में विफल होते हैं, तो लोग बाहर जाते है। बाहर जाने का मतलब, जो पैसा इस शहर में खर्च होना चाहिए।
जिस पैसे से प्रदेश व गोरखपुर में रोजगार का सृजन हो, विकास की संभावनाएं बढें। उस पैसे का स्रोत रोक देना। इसलिए हमारा प्रयास होना चाहिए कि विकास कहीं से भी हो, उसमें हमारी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष जैसी भी भूमिका हो, हम ईमानदारी के साथ विकासकार्यों में रुचि लें। एक नागरिक के रूप में अपने को प्रस्तुत करें। इसका लाभ पूरे प्रदेश, जनपद, शहर व क्षेत्र को मिलता है।
मुख्यमंत्री ने आज गोरखपुर में रिगालिया रिजार्ट बैंक्वेट हॉल का लोकार्पण करने के बाद अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्हांने कहा कि यह नया गोरखपुर है। इसलिए नये गोरखपुर के अनुरूप यहां कुछ नया देखने को मिलना चाहिए।
विकास केवल वह नहीं होता, जो सरकार करती है। सरकार जनता को अच्छे इन्फ्रास्ट्रक्चर, फोरलेन की कनेक्टविटी, एयर कनेक्टविटी तथा रेलवे कनेक्टविटी के साथ चहुंमुखी विकास से जोड़ सकती है।
निवेश वह है, जो निजी क्षेत्र में किसी के द्वारा भी प्रतिष्ठान, दुकान, अस्पताल, उद्योग, रिजार्ट, होटल आदि बनाकर दिया जाता है, क्योंकि यह अधिकतर लोगों को रोजगार के साथ जोड़ता है। गोरखपुर में इस रिजार्ट बैंक्वेट हॉल का लोकार्पण विकास की कड़ी में मील का पत्थर साबित होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज के समय में जो व्यक्ति सरकार पर निर्भर न रहकर अपने स्तर से आर्थिक स्वावलम्बन की ओर बढ़ते हुए 10 अन्य लोगों को भी आजीविका उपलब्ध कराता है, यह अपने आपमें सेवा का एक रूप है। आज यदि हर शहर में युवाओं द्वारा इस प्रकार के प्रयास प्रारम्भ हो जायें, तो उन्हें आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता।
 
				


