
मुख्यमंत्री ने गोरखपुर में होटल कोर्टयार्ड बाय मैरियट का शुभारम्भ किया
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि जब जनभावना का सम्मान करने वाली सरकार आती है, तो वह सुरक्षा और सुशासन देती है। इससे समृद्धि का मार्ग प्रशस्त होता है।
जनता द्वारा चुनी गयी वर्तमान प्रदेश सरकार में विकास और खुशहाली का वातावरण हर क्षेत्र में दिखाई दे रहा है। जब सुरक्षा का बेहतर वातावरण होता है, तो विकास का नया दौर दिखाई पड़ता है। निवेश बढ़ता है और सुशासन जमीनी धरातल पर दिखायी देता है। इससे नौजवानों को घर के निकट ही रोजगार मिलता है।
मुख्यमंत्री आज गोरखपुर में पर्यटन के प्रसार के दृष्टिगत रामगढ़ताल के समीप होटल कोर्टयार्ड बाय मैरियट का शुभारम्भ करने के बाद इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने नवनिर्मित इस फाइव स्टार होटल का निरीक्षण भी किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज गोरखपुर में कई नयी चीजें हो रही हैं। होटल के साथ आज यहां क्रूज सेवा का भी शुभारम्भ हो रहा है। प्रदेश सरकार का संकल्प है कि राज्य के नौजवानों को नौकरी के लिए बाहर नही जाना पड़ेगा, बल्कि बाहर के लोग रोजगार के लिए यहां आएंगे।
इस होटल का स्टाफ भी विभिन्न प्रान्तों से आया है। इससे पता चलता है कि अब गोरखपुर स्थानीय युवाओं के साथ-साथ देश के अन्य कुशल कार्यबल को रोजगार देने का माध्यम बन रहा है।
मुख्यमंत्री ने होटल की कार्यदायी संस्था को बधाई देते हुए कहा कि संस्था ने पर्यटन विभाग की नीति का लाभ उठाते हुए इस फाइव स्टार होटल को जमीनी धरातल पर उतारने का काम किया है।



