
मुख्यमंत्री ने जनपद अमेठी में बॉटलिंग प्लाण्ट का उद्घाटन किया
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज जनपद अमेठी के त्रिशुंडी औद्योगिक क्षेत्र में एस0एल0एम0जी0 बेवरेजेज़ के बॉटलिंग प्लाण्ट का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह बॉटलिंग प्लाण्ट प्रदेश सरकार की इन्वेस्टमेण्ट पॉलिसी का हिस्सा है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में इस पॉलिसी को निवेश,
रोजगार और बेहतरीन औद्योगिक वातावरण देने के उद्देश्य से देश की सबसे बड़ी आबादी के राज्य उत्तर प्रदेश में प्रारम्भ किया गया है। वर्ष 2017 में डबल इंजन की सरकार आने के बाद आज उत्तर प्रदेश, देश में निवेश के बेहतरीन गंतव्य स्थल के रूप में अपनी पहचान बना रहा है।
मुख्यमंत्रीजी ने कहा कि प्रदेश सरकार शीघ्र ही जनपद अमेठी के लिए 02 हजार करोड़ रुपये के नये निवेश के प्रस्ताव लेकर आने वाली है। यूपीसीडा के द्वारा इस औद्योगिक परिक्षेत्र में भूमि आरक्षित की गयी है। इस आरक्षित भूमि के लिए नये प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। प्रदेश सरकार यू0पी0 ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के प्रस्तावों को ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी के माध्यम से तेजी से आगे बढ़ाना चाहती है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जनपद अमेठी में स्थापित इस बॉटलिंग प्लाण्ट ने निवेश और रोजगार को नई गति प्रदान की है।
इस प्लाण्ट में स्थानीय आई0टी0आई0, पॉलीटेक्निक व अन्य संस्थानों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को ट्रेनिंग भी दी जाएगी। इसके लिए पी0एम0 इन्टर्नशिप स्कीम व सी0एम0 इन्टर्नशिप स्कीम का लाभ लिया जा सकता है। कोई भी उद्योग जो इस प्रकार 01 वर्ष की ट्रेनिंग के लिए नौजवानों को जोड़ेगा,
आधा मानदेय उद्योग को देना होगा और आधा मानदेय स्वयं सरकार उन्हें उपलब्ध कराएगी। इससे हमारे नौजवानों के पास अनुभव होगा और उन्हें कहीं भी प्लेसमेण्ट की सुविधा प्राप्त होगी। साथ-साथ उद्यम को भी अपनी रुचि और अपनी पसन्द की योग्य मैनपावर की उपलब्धता स्थानीय स्तर पर ही प्राप्त होती दिखायी देगी।