
मुख्यमंत्री तथा केन्द्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट कार्य मंत्री ने गोरखपुर में नवनिर्मित प्रत्यक्ष कर भवन का लोकार्पण किया
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा केन्द्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट कार्य मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने आज गोरखपुर में नवनिर्मित प्रत्यक्ष कर भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी एवं केन्द्रीय वित्त मंत्री ने परिषदीय विद्यालय की कक्षा 07 एवं 08 के बच्चों को चन्द्रयान-3 का मॉडल वितरित किया।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए केन्द्रीय वित्त मंत्री ने कहा कि यह उनका प्रथम गोरखपुर भ्रमण है। यह शहर विकास के कारण बहुत ही खूबसूरत है। पूर्वी उत्तर प्रदेश के विकास में यह प्रत्यक्ष कर भवन सदैव प्रतिबद्ध रहेगा। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हम जिस कार्य का शिलान्यास करते हैं, उसका उद्घाटन भी करते हैं।
यह प्रत्यक्ष कर भवन इसका उदाहरण है। अब परियोजनाओं के समय पर पूरा होने की प्रधानमंत्री की गारण्टी है। इस गारण्टी को पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ उदाहरणों के माध्यम से समझा जा सकता है।
गोरखपुर में प्रधानमंत्री जी द्वारा फर्टिलाइजर कारखाने का पुनः संचालन, एम्स का निर्माण, आई0सी0एम0आर0 गोरखपुर की स्थापना तथा सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना के पूर्ण किए जाने के कार्यों से यह समझा जा सकता है।
केन्द्रीय वित्त मंत्री ने कहा कि सरयू नहर परियोजना का लाभ 14 लाख हेक्टेयर भूमि को मिल रहा है। पूर्वी उत्तर प्रदेश के 09 जनपदों बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोण्डा, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीरनगर, गोरखपुर तथा महराजगंज के 6200 गांवो के 29 लाख किसान इससे लाभान्वित हो रहे हैं।
इन जनपदों को सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना से सिंचाई की सुविधा प्राप्त हुई है। यह प्रोजेक्ट वर्ष 1978 से लम्बित था, जिसे प्रधानमंत्री जी ने वर्ष 2021 में पूर्ण किया।