
डायबिटीज के मरीजों में हार्ट अटैक की संभावना तीन गुना अधिक, ब्लड की जांच से पता चलेगी बीमारी
लखनऊ। जिन लोगों को मधुमेह है उनमें हार्ट अटैक की संभावना 3 से 4 गुना अधिक होती है। मधुमेह (डायबिटीज) यानि की शुगर होने से हार्ट की धमनियां इस तरह से हो जाती हैं, जैसे उनको पहले से दिल का दौरा पड़ चुका हो।
यह कहना है कानपुर से आए डॉक्टर ऋषि शुक्ला का। वह शनिवार को केजीएमयू स्थित अटल बिहारी वाजपई साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में आयोजित यूपीकॉन- 2024 को संबोधित कर रहे थे।
डॉ ऋषि शुक्ला की माने तो मौजूदा समय में ऐसी दवाएं हैं,जो हार्ट अटैक के खतरे को कम कर सकती हैं। उन्होंने बताया कि मरीजों में मधुमेह होने पर कोलेस्ट्रॉल भी बढ़ता है।
जिन मरीजों का कोलेस्ट्रॉल बढ़ा होता है, उन मरीजों में ज्यादातर दिल का दौरा पड़ने के मामले पाए गए हैं। ऐसे मरीजों में रक्त की जांच के दौरान ट्राइग्लिसराइड की मात्रा बढ़ी होती है।
ऐसे मरीजों में कोलेस्ट्रॉल की दवा के साथ एक नई दवा है, जो की मरीजों को देनी चाहिए। जिससे मरीजों में दिल का दौरा पड़ने की संभावना कम होगी।
उन्होंने बताया कि जो लोग डायबिटीज से पीड़ित हैं उन्हें खास सतर्क रहने की आवश्यकता होती है। चिकित्सक के परामर्श पर समय-समय पर जांच और इलाज जरूर कराना चाहिए।
डायबिटीज मरीज की जरा सी लापरवाही उसके जीवन को खतरे में डाल सकती है। जिन लोगों को भी डायबिटीज की दिक्कत है उनके परिवार वालों को भी सतर्क रहना चाहिए।