
कैट 2023: परिणाम हुआ जारी, मेधावियों ने बढ़ाया लखनऊ का मान
कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) का परिणाम जारी हो चुका है। इस बार भी लखनऊ के मेधावियों ने लखनऊ मान बढ़ाया है। परीक्षा में लखनऊ सहित देश के अलग-अलग राज्यों से 14 छात्रों ने 100 पर्सेटाइल प्राप्त किया है।
गुरुवार की देर रात जारी परिणाम के मुताबिक लखनऊ के उमंग अग्रवाल, शोभित नंदन बेहतर रैंक प्राप्त की है। शोभित नंदन को जहां 99.99 परसेंटाइल मिला है।
वहीं दूसरी ओर लखनऊ के उमंग अग्रवाल ने भी 96.22 परसेंटाइल स्कोर प्राप्त किया है। इस साल के परिणाम में में टॉप-72 में सिर्फ एक ही छात्रा है। 100 परसेंटाइल वालों में 11 इंजीनियरिंग और 3 नॉन इंजीनियरिंग बैकग्राउंड के छात्र हैं।
इसके अलावा लखनऊ से ही ईशान श्रीवास्तव को 95.3 और अनन्या ने 94.6 परसेंटाइल स्कोर किया हैं। कैट का आयोजन 26 नवंबर को हुआ था। इसके लिए देश भर में 167 शहर में 375 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा कराने की जिम्मेदारी लखनऊ आईआईएम को सौंपी गई थी।
5 ट्रांसजेंडर सहित इतने परीक्षार्थी हुए थे शामिल
इस साल पांच ट्रांसजेंडर सहित 3.28 लाख पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 2.88 लाख ने परीक्षा दी थी। कुल उपस्थिति लगभग 88 फीसदी थी। परीक्षा देने वाले 2.88 लाख उम्मीदवारों में से 36 फीसदी महिलाएं, 64 फीसदी पुरुष थे।