
CAL घरेलू क्रिकेट सत्र 2025-26 का शेड्यूल जारी, चैलेंजर ट्रॉफी के साथ होगी क्रिकेट सत्र की शुरुआत
क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ (सीएएल) ने वर्ष 2025-26 के घरेलू क्रिकेट सत्र का कैलेंडर रविवार को जारी कर दिया। सत्र की शुरुआत 1 अक्टूबर से स्पोर्ट्स गैलेक्सी ग्राउंड पर चैलेंजर ट्रॉफी से होगी। इस टूर्नामेंट में तीन टीमों के बीच सात मैच खेले जाएंगे। स्पोर्ट्स गैलेक्सी के तेजस मल्होत्रा इस बार चैलेंजर ट्रॉफी के प्रयोजक होंगे। इसके साथ ही अक्टूबर माह में ही 21वीं बीबीडी ए, बी और सी डिवीजन लीग की शुरुआत भी कर दी जाएगी। घरेलू क्रिकेट को व्यवस्थित और प्रतिस्पर्धात्मक बनाने की दिशा में यह अहम कदम माना जा रहा है।
सीएएल के अध्यक्ष डॉ. नवनीत सहगल ने रविवार को आयोजित प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस बार एसोसिएशन का विशेष ध्यान नई क्रिकेट प्रतिभाओं को आगे लाने पर केंद्रित है। इसके लिए अधिक से अधिक मैचों का आयोजन सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा,हमारी कोशिश है कि घरेलू क्रिकेट में प्रतिस्पर्धात्मक माहौल को और अधिक मजबूत किया जाए जिससे युवा खिलाड़ियों को बेहतर अवसर मिल सकें।
फरवरी में लखनऊ प्रीमियर लीग
सीएएल ने अगले साल फरवरी में होने वाली लखनऊ प्रीमियर लीग (एलपीएल) की भी घोषणा की। यह टूर्नामेंट आईपीएल की तर्ज पर बड़े आयोजन के रूप में किया जाएगा। डॉ. सहगल ने बताया कि इस लीग में 6 टीमों के बीच कुल 18 मैच खेले जाएंगे। उन्होंने कहा, यह लीग युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहरा अवसर देगी।
खिलाड़ियों के चयन के लिए नए मानदंड
सीएएल ने इंटर जिला टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों के चयन व ट्रायल प्रक्रिया के लिए नए मानदंड भी जारी किए हैं। अब बल्लेबाजों और गेंदबाजों स्पिनर और पेसर के चयन में बीबीडी लीग में किए गए प्रदर्शन को आधार बनाया जाएगा।
जल्द लॉन्च होगी सीएएल की वेबसाइट
सीएएल की वेबसाइट पर भी तेजी से काम किया जा रहा है। अध्यक्ष ने जानकारी दी कि जल्द ही वेबसाइट लाइव होगी, जहां लखनऊ क्रिकेट से जुड़ी सभी जानकारियां एक क्लिक पर उपलब्ध होंगी। इस दौरान सीएएल के सचिव केएम खान, संयुक्त सचिव एसपी सिंह, विकास पाण्डेय, नईम चिश्ती, सुभाष कुमार, कार्यकारिणी सदस्य राकेश सिंह, कमर हुसैन, इशरत अली और सुमित गुप्ता भी मौजूद रहे।