
BSP अध्यक्ष मायावती ने लिखा-इसकी आड़ में ना हो राजनीति, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई जरूरी
बदायूं में हुई दो सगे भाइयों की हत्या को लेकर राजनीतिक दलों में बयानों का दौर जारी है। इसके बीच गुरुवार को बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती ने अपने एक्स हैंडल पर इस घटना को लेकर प्रतिक्रिया दी है।
उन्होंने लिखा-बदायूं में दो भाइयों की निर्मम की गयी हत्या की घटना अति-दुःखद व अति-निन्दनीय। दोषियों के खिलाफ सख़्त कानूनी कार्रवाई ज़रूरी ताकि ख़ासकर चुनाव के समय में कानून-व्यवस्था का माहौल ना बिगड़े तथा ना ही इसकी आड़ में राजनीति हो।
बताते चलें कि बीते मंगलवार को बदायूं में दो सगे भाइयों की हत्या साजिद नाम के युवक ने कर दी थी। बच्चों के पिता विनोद कुमार द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे में उल्लेख किया है।
कि मंगलवार शाम लगभग सात बजे उनके घर के सामने नई की दुकान चलाने वाला साजिद बाईक से उनके घर पहुंचा। उस समय पत्नी संगीता और मां मुन्नी देवी घर पर थी जबकि तीनों बच्चे आयुष, आह्वान और पीयूष तीसरी मंजिल पर थे।
आरोपी साजिद ने संगीता से पांच हजार रुपये उधार मांगे तो वह रुपए लेने घर के अंदर चली गई। इस बीच साजिद बच्चों के पास तीसरी मंजिल पर चला गया और उसने सबसे छोटे बच्चे पियूष को गुटखा लेने भेज दिया। साजिद ने तीसरी मंजिल पर जाकर आयुष और आह्वान पर हमला बोल दिया और उन्हें और उन्हें बुरी तरह से घायल कर दिया।
इसी बीच छोटा बेटा पीयूष जब गुटखा लेकर ऊपर पहुंचा वहां का नजारा देखकर चीखता हुआ नीचे भागा। इस बीच संगीता भी रुपए लेकर आ गई तो देखा कि साजिद हाथ में खून से सना हुआ एक बड़ा छुरा लेकर उपर से नीचे उतर रहा था। शोर मचाने पर आसपास के लोग एकत्रित हो गए और साजिद को पकड़ लिया जबकि उसका भाई जावेद मौके से फरार हो गया ।