
तेज बढ़त के साथ खुला बाजार, चार दिनों से बीएसई और निफ्टी लगातार ग्रीन
मुंबईः घरेलू शेयर बाजारों में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में तेजी देखी गयी और आईटी, एफएमसीजी और धातु जैसे सेक्टर में लिवाली का जोर रहा। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 93.83 अंक ऊपर 81,883.95 अंक पर खुला। खबर लिखे जाते समय यह 72.33 अंक (0.09) प्रतिशत की बढ़त के साथ 81,862.45 अंक पर था।
इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 50 सूचकांक भी 17.5 अंक चढ़कर 25,085.30 अंक पर खुला। खबर लिखे जाते समय यह भी 27.60 अंक यानी 0.11 फीसदी ऊपर 25,105.25 अंक पर था। तेल एवं गैस, आईटी, धातु, एफएमसीजी और रियलिटी समूहों के शेयरों में लिवाली अधिक रही। वहीं, बैंकिंग स्वास्थ्य और टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद समूहों में निवेशकों ने बिकवाली की।