
बी0आर0डी0 मेडिकल कॉलेज ग्रीन एवं क्लीन एनर्जी का वाहक बन रहा: मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री 9ने कहा है कि आज बी0आर0डी0 मेडिकल कॉलेज के लिए बहुत महत्वपूर्ण दिन है, क्योंकि यह मेडिकल कॉलेज ग्रीन एवं क्लीन एनर्जी का वाहक बन रहा है।
इसके साथ ही कॉलेज में बढ़ीं 50 एम0बी0बी0एस0 सीटों के लिए नए प्रशासनिक भवन के शिलान्यास का कार्यक्रम संपन्न हो रहा है। प्रदेश सरकार द्वारा मेडिकल कॉलेज को और अधिक सशक्त बनाने के लिए यहां बढ़ी हुई 50 एम0बी0बी0एस0 की सीटों हेतु प्रशासनिक भवन के लिए 60 करोड़ रुपए धनराशि की व्यवस्था की गई है।
मुख्यमंत्री आज जनपद गोरखपुर में बी0आर0डी0 मेडिकल काॅलेज में सोलर रुफटाॅप प्लाण्ट का लोकार्पण तथा एम0बी0बी0एस0 छात्रों के लिए जी प्लस-5 प्रशासनिक भवन का शिलान्यास करने के पश्चात, इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्होेंने चिकित्सा शिक्षा विभाग तथा बी0आर0डी0 मेडिकल कॉलेज को ग्रीन एवं क्लीन एनर्जी तथा इंफ्रास्ट्रक्चर के कार्य को आगे बढ़ाने के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बी0आर0डी0 मेडिकल काॅलेज का एक गौरवशाली इतिहास रहा है। इस मेडिकल काॅलेज ने अनेक उतार चढ़ाव देखे हैं, हमने वह भी दौर देखा है, जब यह मेडिकल काॅलेज पूर्वी उत्तर प्रदेश का स्वास्थ्य का एक मात्र केन्द्र हुआ करता था।
कोई भी अन्य संेटर नहीं था, और यह मेडिकल काॅलेज संसाधनो के अभाव से जूझ रहा था। वर्ष 1997 में बी0आर0डी0 मेडिकल काॅलेज की मान्यता के ऊपर संकट आया था, एम0सी0आई0 ने वर्ष 1998-99 में इसकी मान्यता विथड्रा कर दी थी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने एम0सी0आई को आश्वस्त किया कि हम यहां की आवश्यकताओं को पूरा करेंगे, इसके लिए प्रयास किया गया था, क्योंकि बी0आर0डी0 मेडिकल काॅलेज पूर्वी उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं की बैकबोन है।