
BJP ने लोकसभा चुनाव के लिए नियुक्त किये प्रभारी, बैजयंत पांडा को मिली UP की कमान
लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर अपने प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं। भाजपा के केंद्रीय कार्यालय की तरफ से इसको लेकर सूची जारी कर दी गई है। सूची के मुताबिक पार्टी की तरफ से बैजयंत पांडा को उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव प्रभारी बनाया गया है। जबकि दुष्यंत गौतम को उत्तराखंड का प्रभार सौंपा गया है।
बताते चलें कि यूपी में चुनाव को लेकर भाजपा कई कार्यक्रम चला रही है। जिसमें नव मतदाता सम्मलेन, शुक्रिया मोदी भाईजान, संकल्प यात्रा रैली, विकसित भारत यात्रा, मोदी के गारंटी रथ, चौपाल पर चर्चा जैसे कार्यक्रम शामिल हैं। कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए केंद्रीय नेतृत्व की दिशा निर्देशों के अनुसार ब्लॉक स्तर पर पार्टी के सांसदों,विधायकों,मंत्रियों, पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को जिमीदारियाँ सौंपी गई हैं। गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी राम मंदिर निर्माण और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के जरिये भी मतदाताओं से जुड़ने का काम कर रही है।
यूपी के इन नेताओं को मिली बड़ी जिम्मेदारी
बीजेपी की तरफ से जारी सूची में उत्तर प्रदेह के नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। भाजपा के वरिष्ठ नेता लक्ष्मीकांत बाजपेयी झारखंड के चुनाव प्रभारी बनाए गए हैं। इसी तरह से राधा मोहन दास अग्रवाल को कर्नाटक, श्रीकांत शर्मा को हिमाचल प्रदेश और डॉ महेंद्र सिंह को मध्य प्रदेश का चुनाव प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा सुरेंद्र नागर को हरियाणा के सह चुनाव प्रभारी का दायित्व पार्टी की तरफ से सौंपा गया है।