
साइटिका के दर्द में दूरबीन विधि है कारगर, बुजुर्ग मरीजों का इलाज हुआ आसान
मौजूदा समय में भाग दौड़ भरी जिंदगी कमर दर्द का कारण बनती है। वहीं कुछ लोगों में कमर दर्द साइटिका का रूप ले लेता है। कुछ लोगों को साइटिका का दर्द बहुत परेशान करता है।
गंभीर स्थिति में इस बीमारी के इलाज में सर्जरी की आवश्यकता होती है, लेकिन बुजुर्ग,मधुमेह तथा अन्य गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों की सर्जरी करना रिस्क भरा होता है। ऐसे मरीजों में दूरबीन विधि से की गई सर्जरी कारगर है। यह जानकारी किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में पेन मेडिसिन यूनिट की डॉक्टर सरिता सिंह ने दी है।
डॉ सरिता सिंह अटल बिहारी वाजपई साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में शुक्रवार को आयोजित राष्ट्रीय दर्द निवारक कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रही थीं।
उन्होंने बताया कि दूरबीन विधि से साइटिका का इलाज करने पर बड़ा चीरा लगाने की जरूरत नहीं पड़ती। दूरबीन विधि से जिस डिस्क की वजह से नस दब रही होती है, उसको निकाल लेते हैं। जिससे मरीज को दर्द से राहत मिल जाती है।
उन्होंने बताया कि दूरबीन विधि से सर्जरी करने पर संक्रमण का खतरा नहीं रहता, अधिक रक्त स्राव भी नहीं होता है,मरीज जल्द घर जा सकता है।
राष्ट्रीय दर्द निवारक कॉन्फ्रेंस में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंची केजीएमयू की कुलपति प्रो. सोनिया नित्यानंद ने कहा कि गंभीर बीमारियों से ग्रसित मरीजों को दर्द से छुटकारा दिलाने के लिए कारणों को जानना जरूरी होता है।
तभी गुणवत्तापूर्ण इलाज मिल पाता है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में पेन मेडिसिन में डीएम कोर्स शुरू किया जाएगा। जिससे विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी दूर होने के साथ ही दर्द से परेशान मरीजों का इलाज आसान होगा ।
दरअसल, किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय स्थित एनेस्थीसिया विभाग की पेन मेडिसन यूनिट की तरफ से राष्ट्रीय दर्द निवारक कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है। तीन दिवसीय इस कांफ्रेंस में 100 से अधिक डॉक्टर हिस्सा ले रहे हैं। इस कांफ्रेंस में शरीर में होने वाले दर्द के निवारण को लेकर नवीन तकनीक पर विशेषज्ञों ने चर्चा की है।
राष्ट्रीय दर्द निवारक कॉन्फ्रेंस में कमर दर्द जोड़ों का दर्द कैंसर के दर्द नसों के दर्द से राहत तथा उनके उपचार की नई विधियों की जानकारी भी साझा की गई। एनेस्थीसिया विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉ जीपी सिंह इस कांफ्रेंस के चेयरमैन और ऑर्गेनाइजिंग सिक्रेटरी डॉक्टर सरिता सिंह हैं।



