
NEET पेपर लीक मामले में बड़ा खुलासा, एक दिन पहले मिला प्रशनपत्र..रातभर उत्तर रटवाया और अगले दिन आरोपी पकड़ा गया
पटना। नीट परीक्षा मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। नीट पेपर के बाद पकड़े गए अभ्यार्थी ने कबूल किया है की परीक्षा से एक दिन पहले उसे नीट का पेपर मिल गया था।
जो उस पेपर में था वही दूसरे दिन परीक्षा में आया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि परीक्षा से पहले उसके फूफा ने आरोपी अनुराग यादव से कहा कि नीट के प्रशनपत्र की सेटिंग हो गई है। कोटा वापस आ जाओ।



