
उत्तर प्रदेश की नौकरशाही में बड़ा फेरबदल, छह जिलों के डीएम बदले, आठ आईएएस इधर से उधर
लखनऊ : चुनाव आयोग ने आदेश किया था कि जो अधिकारी एक ही पोस्ट पर 30 जून 2024 को ती साल का कार्यकाल पूरा कर रहे हैं उनको 31 जनवरी से पहले इधर से उधर कर दिया जाए. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार इस संबंध में सूची तैयार कर रही थी. इसके बाद में सोमवार देर रात नियुक्ति विभाग ने छह जिलों के जिलाधिकारी सहित कुल आठ आईएएस (IAS) अधिकारियों को इधर से उधर कर दिया. इन सभी अधिकारियों को तत्काल मंगलवार सुबह अपने नए पदभार ग्रहण करने के लिए कहा गया है.
आईएएस अधिकारियों के अलावा पीसीएस अधिकारियों की लंबी सूची भी नियुक्ति विभाग बना रहा है. 100 से अधिक उप जिलाधिकारियों को भी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग पोस्टिंग दी जाएगी. यह अधिकारी भी 30 जून 2024 तक एक ही स्थान पर अपने तीन साल पूरे कर रहे हैं. ऐसे में नियुक्ति विभाग को अपनी या रिपोर्ट चुनाव आयोग भेजनी है. मंगलवार को यह तबादले कर दिए जाएंगे.
प्रदेश सरकार ने देर रात कई जिलों के डीएम को बदल दिया. बरेली विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह को पीलीभीत का डीएम बनाया गया है. अलीगढ़ के डीएम इंद्र विक्रम सिंह को इसी पद पर गाजियाबाद भेजा गया है. गाजियाबाद के डीएम आरके सिंह को कानपुर नगर का डीएम बनाया गया है. कानपुर नगर के डीएम विशाख जी. को अलीगढ़ का डीएम बनाया गया है. फर्रुखाबाद के डीएम संजय कुमार सिंह प्रथम को रामपुर भेजा गया है. रामपुर के डीएम रविंद्र कुमार मंदर को जौनपुर का डीएम बनाया गया है.
गाजियाबाद और रामपुर के डीएम को चुनाव आयोग की तैनाती की तीन साल की अवधि के मानक के तहत हटाया गया है. इसके अलावा खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के विशेष सचिव दिव्यांशु पटेल को मुरादाबाद का नगर आयुक्त और आगरा के मुख्य विकास अधिकारी मनिकनंदन ए. को बरेली विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है. जौनपुर डीएम अनुज झा को एसीईओ नोएडा अथाॅरिटी नियुक्ति किया गया. श्रम विभाग में तैनात निशा आनंद डीएम अमेठी बनाई गईं. राज्य संपत्ति अधिकारी वीके सिंह को फर्रुखाबाद का डीएम बनाया गया है.