
लखनऊ में बिजली विभाग की बड़ा कारनामा: बिल जमा कर कटाया कनेक्शन, फिर भी भेज दिया मृतक के नाम 2,23337 का नोटिस
बकाया बिजली बिल वसूली में कर्मचारी भारी दबाव में हैं। इसकी एक बानगी मोहनलालगंज सब डिवीजन में देखने को मिली। इस क्षेत्र में वर्षों पहले दिवंगत हो चुके उपभोक्ता को बकाये का नोटिस भेज दिया गया। ऐसा तब किया गया जब उपभोक्ता की मृत्यु के बाद परिजन ने पूरा बिल जाम कर कनेक्शन कटा (पीडी) दिया दिया था।
मोहनलालगंज नगर पंचायत के मऊ निवासी वंश गुप्ता ने बताया कि कई वर्ष पहले बाबा राधा रमण का निधन हो चुका है। पिता शिवकुमार गुप्ता ने 31 दिसम्बर 2023 को बकाये बिल का भुगतान कर राधा रमण के नाम का कनेक्शन को स्थाई रूप से कटवा दिया था। इसके सभी कागजात भी हैं। इसके बाद मां रेखा के नाम नया कनेक्शन लिया गया। इस कनेक्शन का नियमित बिल जमा किया जाता है।
करीब 6 दिन पूर्व उनके एसडीओ की ओर से बाबा के नाम बिजली बिल बकाया होने का नोटिस दिया गया। इसमें 2,23337 रुपये बकाया बताया गया है। लाखों के बकाए के नोटिस ने पूरे परिवार को परेशान कर दिया है। कनेक्शन कटा होने के कागज लेकर पिता बिजली विभाग के अधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैं। अधिकारियों ने समस्या सुनीं, कागज देखे लेकिन बकाए की नोटिस रद नहीं किया। पीडित परिवार ने जांच कराकर मानसिक रूप से परेशान करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
पीडी के बाद कई अन्य को नोटिस
इसके पूर्व पदमिन खेड़ा निवासी गोकरन और मऊ निवासी शिव अटल सिंह के साथ सब्जी विक्रेता ओमप्रकाश को भी बकाए की नोटिस जारी की जा चुकी है। गौरतलब हो कि इन सभी उपभोक्ताओं ने बिल की अदायगी और कनेक्शन की पीडी करा चुके है।



