जनपद मुरादाबाद में आयोजित वृहद रोजगार मेला तथा ऋण वितरण कार्यक्रम
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नए भारत का नया उत्तर प्रदेश प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के विजन को जमीनी धरातल पर उतारने में अग्रणी भूमिका का निर्वहन कर रहा है।
जनपद मुरादाबाद भी तेजी से विकास के पथ पर अग्रसर है। आज जनपद मुरादाबाद में 400 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया है। इनमें 156 परियोजनाएं अकेले कुन्दरकी विधानसभा क्षेत्र के विकास से जुड़ी हुई है।
मुख्यमंत्री आज जनपद मुरादाबाद के आर्यभट्ट इण्टरनेशनल स्कूल परिसर में आयोजित वृहद रोजगार मेला तथा ऋण वितरण कार्यक्रम के अवसर पर अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने जनपद मुरादाबाद के विकास की 401 करोड़ रुपये लागत की 292 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।
इन परियोजनाओं में 205 करोड़ रुपये लागत की 167 परियोजनाओं का लोकार्पण तथा 196 करोड़ रुपये लागत की 125 परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है। रोजगार मेले के दौरान विभिन्न श्रेणियों की 81 कम्पनियों में 7,220 अभ्यर्थियों को सेवायोजित किया गया। उद्यम प्रोत्साहन के माध्यम से विभिन्न ऋण आधारित योजनाओं के अन्तर्गत लाभार्थियों को 175 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि ऋण के रूप में प्रदान की गयी। कार्यक्रम में 2,500 छात्र-छात्राओं को टैबलेट प्रदान किए गए।
मुख्यमंत्री ने मण्डल के गजेटियर के द्वितीय संस्करण का विमोचन किया। उन्होंने पाकबड़ा मार्ग पर स्थित द्वार का स्व0 कुंवर सर्वेश सिंह के नाम पर नामकरण किया। मुख्यमंत्री जी ने विभिन्न कम्पनियों द्वारा इण्टरव्यू के लिए लगाए गए स्टाॅल का अवलोकन किया एवं युवाओं का उत्साहवर्धन किया।
मुख्यमंत्री ने रोजगार मेले में सभी युवाओं का अभिनन्दन करते हुए कहा कि यह मेला प्रदेश के ऊर्जावान और होनहार युवाओं को सकारात्मक दिशा देने के अभियान के क्रम में आयोजित किया गया है। मुरादाबाद और आसपास के क्षेत्र में राष्ट्रवाद और विकास के मिशन का प्रचार-प्रसार करने के लिए समर्पित पूर्व सांसद कुंवर सर्वेश सिंह की स्मृतियों
को नमन करने का अवसर भी प्राप्त हुआ है। मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के गेट का नामकरण कुंवर सर्वेश सिंह द्वार किया गया है। मुरादाबाद में उनके नाम पर एक पार्क की स्थापना के कार्यों का शिलान्यास आज किया गया है।
पार्क में उनकी प्रतिमा भी स्थापित होगी। कुंवर सर्वेश सिंह एक निर्भीक और सच्चे राष्ट्रभक्त थे। वह मुरादाबाद और बिजनौर के विकास के लिए सदैव तत्पर रहते थे। उनमें कार्य करने का जज्बा और समर्पण का भाव था। संकट के दौर में अपनी जान की परवाह किए बगैर वह मुरादाबादवासियों के साथ खड़े रहते थे।