
सातवें फेज के मतदान से पहले सपा को बड़ा झटका, पूर्व मंत्री नारद राय ने दिया इस्तीफा
लोकसभा चुनाव के अंतिम दौर के मतदान से पहले समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। पार्टी से नाराज चल रहे पूर्व मंत्री नारद राय ने सपा से इस्तीफा दे दिया है। नाराद राय ने यह निर्णय अपने समर्थकों के साथ बैठक करने के बाद लिया। ऐसे में कायस लगाया जा रहा है वो अब भाजपा में शामिल हो सकते हैं।
नहीं नारद राय ने अपने एक्स हैंडल पर भाजपा के वारिष्ठ नेता और गृह मंत्री से मुलाकात की एक फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, ”दुनिया में भारत का डंका बजाने वाले मा. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और भारत के यशस्वी गृह मंत्री, राजनीति के चाणक्य मा, अमित शाह जी के संकल्प की समाज के अंतिम पंक्ति में बसे ग़रीब को मज़बूत करने वाली सोच और राष्ट्रवादी विचारधारा को मज़बूत करूँगा। जय जय श्री राम।
बता दें कि नारद राय ने बलिया संसदीय सीट से इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार सनातन पांडेय के समर्थन में कटरिया गांव में आयोजित एक जनसभा में सपा प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा कथित तौर पर उनको अपमानित किए जाने के बाद समर्थकों के साथ बैठक करने के बाद सपा से इस्तीफा देने का फैसला लिया।
मीडिया से बातचीत में नारद राय ने कहा कि समाजवादी पार्टी से हमारा अब कोई रिश्ता नहीं है। किसी भी व्यक्ति ने मिलकर खेद प्रकट करना मुनासिब नहीं समझा। यहां तक कि उम्मीदवार सनातन पांडेय ने भी खेद प्रकट नहीं किया।



