फ्लैश न्यूजराष्ट्रीय

जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव से पहले गुलाम नबी आजाद को लगा झटका, वरिष्ठ नेता ने उनकी पार्टी को छोड़ा

जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा हो चुकी है। इस बीच गुलाम नबी आजाद की पार्टी डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) को तगड़ा झटका लगा है। गुलाम नबी आजादी की पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री ताज मोहिउद्दीन ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। संभावना जताई जा रही है कि वह फिर से कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ले सकते हैं। नए प्रदेश अध्यक्ष तारिक कर्रा के दिल्ली से आने बाद सोमवार या मंगलवार को वह वापस कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। बता दें कि जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनावों के ऐलान के बाद यह पहला बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है।

कितनी सीटें और कितने वोटर्स?

जम्मू कश्मीर में कुल 90 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव होंगे। जम्मू-कश्मीर में कुल वोटर्स की संख्या 87.09 लाख है। इनमें से 42.62 लाख महिला वोटर्स और 44.46 लाख पुरुष वोटर्स हैं। वहीं, 3.71 लाख पहली बार वोट करेंगे। राज्य में कुल युवा वोटरों की संख्या 20.7 लाख है। जम्मू कश्मीर में कुल 90 विधानसभा सीटों के लिए 8 सितंबर , 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे। विधानसभा चुनाव तीन फेज में होंगे जिनमें पहले फेज में 24 सीटों, दूसरे फेज में 26 सीटों और तीसरे फेज में 40 सीटों पर वोटिंग होगी। कुल 11838 पोलिंग बूथ होंगे जम्मू कश्मीर में। 735 वोटर एवरेज हर पोलिंग बूथ पर होंगे।

पहले चरण में किन सीटों पर होगी वोटिंग

अगर वोटिंग के लिहाज से बात करें तो जम्मू कश्मीर में पहले चरण में पंपोर, पुलवामा, त्राल, जैनापुरा, राजपुरा, शोपियां, कुलगामा, देवसर, डीएसपुरा, दोरू, कोकेमाग (एसटी) अनंतनाग पश्चिम, श्रीगुफवाड़ा, बिजबेहारा, अनंतनाग, शंगुस- अनंतनाग पूर्व, इंतरवाल, पहलगाम, पड्डेर-नागसेनी, किश्तवाड़, डोडा, भदरवाह, डोडा पश्चिम, बनिहाल, रामबन में मतदान होगा।

दूसरे चरण में किन सीटों पर होगी वोटिंग

दूसरे चरण में गंदरबल, कांगन (एसटी), खान्यार, हजरतबल, हब्बाकडल, चन्नापुरा, लाल चौक, सेंट्रल शालटंग, जादीबल, ईदगाह, बडगाम, खानसाहिब, बीरवाह, चडूरा, चार-ए-शरीफ, गुलबर्ग (एसटी), श्री माता वैष्णो देवी, रियासी, काकाकोटे सुंदरबानी, नवशेरा, बुढल, राजौरी, तन्नामंडी, पुंछ हवेली, सुरनकोट, मेंडल में मतदान किया जाएगा।

तीसरे चरण में किन सीटों पर होगी वोटिंग

तीसरे चरण में त्रेघाम, करनाह, कुपवाड़ा, लोलाब, लंगाते, हंद्वाड़ा, सोपोर, उरी, राफियाबाद, गुलमर्ग, बारामुल्ला, पाटन, वगूरी-क्रीरी, बांदीपोरा, सोनावाड़ी, गुरेज (एसटी) उधमपुर पश्चिम, उधमपुर पूर्व, रामनगर (एससी), चेनानी, बानी, बसोही, बिलावड़, जसरोटा, कठुआ (एससी) हीरानगर, रामगढ़, (एससी), सांबा, बिश्नाह (एससी), विजयपुर, सुचेतगढ़ (एससी), आरएस पुरा जम्मू साउथ, जम्मू पूर्व, बाहू, नगरोटा, जम्मू पश्चिम, जम्मू उत्तर, मढ़ (एससी), अखनूर (एससी) और चाम्ब में मतदान किया जाएगा।

राज्‍यों से जुड़ी हर खबर और देश-दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए नार्थ इंडिया स्टेट्समैन से जुड़े। साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप को डाउनलोड करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button

sbobet

mahjong slot

Power of Ninja

slot garansi kekalahan 100

slot88

spaceman slot

https://www.saymynail.com/

slot starlight princess

https://moolchandkidneyhospital.com/

bonus new member

rtp slot

https://realpolitics.gr/

slot 10 ribu

slot gacor

https://ceriabetgacor.com/

CERIABET

CERIABET

CERIABET

CERIABET

CERIABET

CERIABET

CERIABET