
सुल्तानपुर : हादसे में घायल बीडीसी की लखनऊ में इलाज के दौरान मौत
सुलतानपुर। 22 जनवरी की देरशाम सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल क्षेत्र पंचायत सदस्य की इलाज के दौरान ट्रॉमा सेंटर लखनऊ में मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों व गांव में कोहराम मच गया।
मालूम हो कि मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर बड़ागांव निवासी बाइक सवार 45 वर्षीय क्षेत्र पंचायत सदस्य देवनारायण गुप्ता 22 जनवरी को देरशाम आवश्यक कार्य से मोतिगरपुर में जा रहे थे। रामपुर विरतिहा गांव के पास शारदा सहायक खंड 16 नहर पर पहुंचे ही थे कि अचानक सड़क पर वनरोज आ जाने से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। स्थानीय लोगों ने निजी वाहन से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतिगरपुर पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बीडीसी देवनारायण गुप्ता को नाजुक हालत में मेडिकल कॉलेज सुलतानपुर और वहां से ट्रामा सेंटर लखनऊ के लिए रेफर कर दिया था। जहां पर चिकित्सकों की टीम द्वारा हेड इंजरी का ऑपरेशन किया था। इलाज के दौरान क्षेत्र पंचायत सदस्य देवनारायण गुप्ता की मौत हो गई।
भाजपा मंडल अध्यक्ष विनय प्रजापति ने मृतक के भतीजे राजेन्द्र द्वारा स्थानीय थाने पर घटना की शिकायत दर्ज कराई है। जिसके बाद उनका अंतिम संस्कार दिया राजघाट पर किया गया। अंतिम संस्कार के दौरान ब्लॉक प्रमुख चंद्र प्रताप सिंह, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह ‘राणा’, मंडल अध्यक्ष विनय प्रजापति, प्रधान प्रतिनिधि अमरेश कुमार, माता प्रसाद सिंह, रणजीत वर्मा सहित बड़ी संख्या में प्रधान व बीडीसी सदस्यों के साथ स्थानीय लोग मौजूद रहे। मृतक के परिवार में पत्नी राधा के अलावा तीन बेटे शिवम (17 वर्ष), सत्यम (12 वर्ष) और रामजी (6 वर्ष) हैं। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों के साथ ही गांव वालों में मातम छा गया।